...

10 views

अभिभावक का सन्देश
                                                                          
       अभिभावक का सन्देश

प्यारे बच्चों !
                   आप सभी को बहुत-बहुत प्यार एवं स्नेहाशीष।
आशा करता हूँ कि आप सभी अपने माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों सहित कुशल होंगे। जैसा कि आप जानते ही हैं कि कोविड-19  के कारण पिछले कई माह से आप विद्यालय नहीं जा रहे हैं । सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस महामारी से बचने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता है। इसलिए आप सभी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें। इस कठिन समय में भी आपके पठन-पाठन का कार्य बाधित न हो इसके लिए आपके विद्यालय की ओर से अध्यापक- अध्यापिकाएं लगातार आपके लिए ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं। आप सभी नियमित ढंग से एवं अनुशासन में रहकर अपनी पढाई करते रहेंगे तो ऑनलाइन कक्षाओं का उद्देश्य सफल होगा और आप घर बैठे अपनी पढ़ाई पूर्ण कर सकते हैं।
            बच्चों, गत पाँच सितम्बर को आपने शिक्षक दिवस मनाया था। आपकी ओर से ढेर सारे शुभकामना सन्देश आपके शिक्षकों तक पहुँचे होंगे। पर क्या आपने कभी सोचा है कि एक शिक्षक को सबसे अधिक खुशी कब होती है? शिक्षक सबसे अधिक प्रसन्न तब होते हैं, जब उनके पढ़ाए विद्यार्थी सच्चाई,ईमानदारी,मेहनत और लगन से अपनी मन्जिल को हासिल कर लेते हैं। इसलिए मैं, एक अभिभावक के रूप में आप सभी से भी ऐसी आशा करता हूँ कि आप सभी बच्चे भी मन लगाकर अपनी पढ़ाई करेंगे। आपने सुना होगा कि हमारा घर हमारी प्रथम पाठशाला है। इसलिए अपने गुरुजनों के साथ-साथ अपने माता-पिता व बड़े-बुजुर्गों का आदर करें व उनका कहना मानें। उनका आशीर्वाद ही आपको जीवन में सफलता प्रदान कर सकता है।
            आप सभी की सफलता की मंगल कामना के साथ आप सभी को बहुत-बहुत आशीर्वाद।
                                                                                           “भूपेन्द्र” की कलम से                       


© भूपेन्द्र डोंगरियाल