...

3 views

chehre per chehra
कुछ कहानियां वो जो नजरों में खुशियों की मिठास लाती हैं, वास्तविकता में कभी कभी धोखे की काली योजनाओं से भरी होती हैं।
आरव और नैना, जो कोलेज के प्यार और खुशियों के बीच में खो गए थे। उनके प्यार में खोये दिनों में, वो दूसरी दुनिया में जी रहे थे
आरव की नैना पर विश्वास और प्रेम में निष्ठा थी। उन्होंने उस चेहरे में सिर्फ प्यार देखा, पर क्या उस चेहरे के पीछे कुछ और छुपा था?
नैना का वो चेहरा जो आरव को दिखता था, वही दूसरे के साथ रोहन को भी धोखा दे रहा था।"
आरव को उसकी सच्चाई पता चलते ही उसका प्यार का सपना टूट गया। नैना के दोहरे चेहरे ने उसे धोखा दिया।"
प्यार में धोखा देने वाले चेहरों के पीछे की यह दुनिया हमेशा हमें सचाई से दूर लेकर जाती है। आख़िरी बात यही है कि जिस चेहरे पर प्यार दिखता है, वो दिल को धोखा नहीं देता, परंतु उस चेहरे के पीछे छिपी सच्चाई हमेशा धोखा देती है
© All Rights Reserved