...

47 views

इंसान या साया... (पार्ट-4)??
जूली रॉबर्ट को इस तरह से चौका घबराया देख पूछती है-क्या हुआ रॉबर्ट क्या लिखा है इस दीवार पर..??
रॉबर्ट इतना डर जाता है की उसके मुँह से आवाज़ तक नहीं निकलती.....
जूली- रॉबर्ट तुम कुछ बोल क्यू नहीं रहे.क्या लिखा है बताओ .. रॉबर्ट...

रॉबर्ट-जू.... जूली यहां लिखा है...

"गिर्जापुर की गुफाओ मे है इक साया
जिसकी आजादी कैद है जंगल के सूखे पेड़ के अंदर, कटा जो पेड़ निकला साया.... चाहत उसकी इक बच्चे को पाने की उसकी जिंदगी छीन खुद को इंसान बनाने की........... "

रॉबर्ट बस इतना ही पढ़ता है आगे नहीं क्यूंकि उसके बच्चे एंजिला और टोनी गायब थे..... रॉबर्ट और जूली बहुत डर जाते हैं वे एंजिला और टोनी को पागलो की तरह ढुनने लगते हैं....

एंजिला... टोनी..... बेटा कहाँ हो तुम बेटा आवाज़ दो.... एंजिला... टोनी..

पर कोई जवाब नहीं मिलता बहुत देर ढुनने के बाद और हर गुफा के अंदर बाहर देखते हुए उनका बुरा हाल हो जाता है कुछ समझ नहीं आता उन्हें...

वो बस... एंजिला.. टोनी... मेरे बच्चो कहाँ हो बेटा.... एंजिला बेटा... टोनी देखो मम्मी बुला रही.... बेटा पापा के पास आ जाओ कहाँ हो तुम दोनों... कह कर चिल्लाते रहते हैं और रोते हैं...
एकाएक.. तभी गुफाओ के अंदर की इक गुफा से खिलखिलाने की आवाज़ आती है...
जूली-रॉबर्ट ये आवाज़..... और वो दोनों...