...

8 views

"राॅन्ग नंबर/wrong connection" part - 3..
आज तो जीत बहुत ही खुश है उसने काफी दिनों बाद खुशी जैसा महसूस किया था.. बिस्तर में करवट लेकर एक तकिया को अपनी बाहों से लिपट कर सो रहा था चेहरे पर सोते हुए भी एक चमक ही थी होठों में मासूम सी मुस्कान ऑल आंखें बंद कर गहरी नींद में होने के बावजूद वह पर उसी कॉल को याद करके अपने सपने में महसूस कर रहा था ज्यादा तो उस लड़की की आवाज उसको सुनाई नहीं देती लेकिन जितनी भी सुनी थी उसके ज़हन में बैठ गई थी
अगली सुबह जीत उठता है जैसे ही अपने बेड पर बैठकर अंगड़ाई लेता हुआ जीत अपने फोन की तरफ देखता है कि शायद कहीं उस लड़की का फोन तो नहीं आया रॉन्ग कनेक्शन वाली का ...
अपने हाथ में जीत जैसा ही फोन को उठाता है तो देखता है ...करीबन 20 से लेकर 25 व्हाट्सएप मैसेज तो थे फोन पर लेकिन कोई मिस कॉल नहीं थी मींस " रॉन्ग नंबर/ राॅन्ग connection " वाली का फोन नहीं आया होता है..
जीत थोड़ा सा उदास तो हो जाता है लेकिन इतनी बड़ी कंपनी का सीईओ होने के नाते उसके ऊपर बहुत जिम्मेदारियां होती है तो वह इन सब चीजों को भूला कर अपने दिन की शुरुआत करता है एक मीठी कॉफी के साथ...

रामू काका....रामू काका... जी साहब.....!!!
रामू काका ...आज आप मेरे लिए कॉपी नहीं लेकर आए, जानते हैं ना... !!
मैं कि कितना शुगर कॉफी में पीना पसंद करता हूं ??
जी साहब..... !!
आप एक चम्मच और थोड़ी सी ज्यादा शक्कर लेना पसंद करते हैं
जीत मुस्कुराते हुए कहता है जी रामू काका.....
आपको जो मेरे बारे में सब कुछ मालूम है आज जरा थोड़ा सा मन उदास था तो सोचा आप के साथ थोड़ी मस्ती ले लूं रामू काका कहते हैं अरे जीत साहब .....

आप जितनी मर्जी उतनी मस्ती कर सकते हैं आप मुझे कभी भी पराये नहीं लगते हैं..
आपने कभी परायापन महसूस नहीं कराया.
इतने बड़े होने के बावजूद आप मुझे कितनी इज्जत देते हैं ऐसा लगता ही नहीं है कि आपका- मेरा, मालिक और नौकर का रिश्ता ही नहीं होगा आप तो मुझे अपने काका कि ही तरह मानते हैं ...
जीत बाबा ,, आप अलग है ... सबसे अलग ....
जीत हल्की सी मुस्कुराहट के साथ कहते हैं.....
रामू काका ....!!!
आप भी ना... सुबह-सुबह इमोशनल कर रहे हैं...
जाइए....!!
चलिए फटाफट से आप मेरे लिए मेरी मनपसंद की कॉपी लेकर आइए ......

रामू काका कहते हैं...
अभी लेकर आता हूँ....जीत बाबू...!!

बाकी की कहानी अगले भाग -४ में

द्वारा :- शालिनी सकलानी✍️✍️
© Shalini Saklani ✍️ shaivali