एक रिश्ता (भाग 4)
अमित अपनी माँ के कहने पर अपनी मौसी के घर आ गया। मौसी अपने बेटे बहू और पोते के साथ रहती थी। विष्णु (मौसी का पोता) के स्कूल में एक डांस प्रतियोगिता थी तो विष्णु अमित को अपने साथ ले गया। अमित का वहाँ मन नहीं लग रहा था सो उसने अपने फोन में गेम खेलना चालू कर दिया। थोड़ी देरमे उसके कानों में एक आवाज गूंजी, ये आवाज जानी पहचानी सी थी। जिस ओर से आवाज आ रही थी अमित ने उस ओर अपनी नजरे दौड़ाई तो उसकी नजरे और सांसे दोनों वही अटक गई। वो आवाज अर्चना की थी, और अर्चना उसके सामने थी स्टेज पर।खुले बाल, गाजरी साड़ी में बोहोत खूबसूरत लग रही थी, पर....उसकी मांग में सिंदूर था, उसके गले में मंगलसूत्र था। तभी सब लोग एक साथ उठे और जाने लगे, लोगो की भीड़ में अर्चना फिर कहीं गुम हो गई। अमित...