...

25 views

उम्र
#उम्र

उम्र हम लड़कियों के लिए एक बड़ी बिडमंबना होती है जब कभी कोई उम्र पूछ ले तो एक आध साल कम बताना आदत में सामिल होता है ये हो रही उन लड़कियों की बात जिनकी अभी शादी नही हुई और जिनकी शादी हो गई है उनका तो सच बोलना भी मजाक लगता है सिंदूर तो जैसे उम्र ही बडा देती है.
चलो बताते हैं कैसे वर्तमान में हमारी उम्र 24 साल है अब लड़की तो हम भी हैं हम कैसे सच बोल सकते हैं तो बता दे की हमारी शादी हो चुकी है भला अब क्यू झूठ बोलेंगे चलो topic पर आते हैं हमारी शादी को 1 साल 5 माहीने हो गए और इसी एक साल पाँच महीने में 6 महीने का बच्चा भी है यानी जब हमारी शादी हुई तो हम 22 -23 साल के थे अभी हमारी नई नई शादी हुई थी तो हम अपने पति और उनके पूरे परिवार के साथ बनारस घूमने को गए थे अब ससुराल वालो के साथ गए थे तो सर से पांव तक संस्कारी बहू बन कर गए थे तो तय हुआ पहले दर्शन कर लेते हैं फिर आराम से घूमेंगे फिरेगे अब लाइन लगी हुई थी हम भी लाइन में खड़े ही थे की तभी हमारे पीछे खड़ी जिंस टांप पहने हुए लगभग हमारे उम्र की एक लड़की ने आवाज दीया अंटी जरा संभल कर पिछे धक्का लग रहा है. अरे ये सुन कर तो धक्का हमारे मन को लगी भाई जरा उम्र भी देख लिया करो अरे दीदी ही कह देती 23 साल की लड़की कहाँ से अंटी लग रही है क्या साड़ी कुँआरी लकडियां नहीं पहनती और भाई तुम्हारे यहाँ होती होगी 27 28 मे शादी हमारे यहाँ 20 की हुई नहीं पडोसीयो के सर में दर्द होने लगता है चलो छोडो कौन समझाए पर वो यहाँ ही नही रुकी मंदिर के अंदर जब हम और हमारे पति पूजा तो वही महानुभाव हमारे पति को भइया कह कर सम्बोधित कर रही है अरे कुछ तो सर्म कर लो हम अंटी वो भइया ये कौन सी बात हुई चलो उन्हें समझाए कौन इतना टाईम किसके पास था पर आप लोग समझदार हो चलो सब बताओ आप के साथ हुआ है ऐसा कौन कौन अंकल अंटी बना है...... 😊😊😊

Rupali Shrivastav


© Rupali Shrivastav