mistake in love पार्ट-1
ये कहानी है , “ अलीशा " और " रोहन " के बेइंतेहा मोहब्बत की , जो अपने कॉलेज के वक्त से ही एक दूसरे से बेहद मोहब्बत करते थे । पर कहते है न कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है । आज रोहन बिजनेस की दुनिया का नंबर वन बिजनेस टाइकून बन चुका है , पर वो आज भी अलीशा के प्यार और धोखे को भुला नहीं सका ।आखिर ऐसा क्या कारण था जिसकी वजह से अलीशा ने रोहन को धोखा दिया ? जो लड़की रोहन से एक पल भी दूर नही रह सकती थी , उसने आखिर इतना बड़ा फैसला कैसे कर लिया ? क्या होगा , जब किस्मत उन्हें फिर से मिलाएगी ? होगा बेइंतहा प्यार या रोहन लेगा अपनी बेवफाई का बदला ? जानने के लिए पढ़िए mistake in love....
होली का दिन था अलीशा की कॉलेज का लास्ट ईयर था और इसलिए अलीशा के कुछ दोस्त उसे अपने घर साथ ले जाने के लिए उसके घर पर आए हुए थे। मेघा,नताशा और वीरेन तीनो अलीशा के बचपन के दोस्त थे. जो साथ में ही पढ़ते थे. घर पर अभी सिर्फ अलीशा और उसकी माँ थी। उसकी सौतेली बहन और पापा उसकी नानी के घर गए हुए थे। उसकी नानी का घर पास ही के गांव में था।
मेघा अलीशा की माँ से कहती है - "आन्टी जी हम अलीशा को होली खेलने के लिए अपने साथ ले जाने आये है।"
अलीशा की माँ ने उसे मना करते हुए कहा - "नही बेटा, अलीशा के पापा नही मानेंगे और वैसे भी वो अभी घर पर नही है, और आते ही अलीशा के बारे मे पूछेंगे तब क्या जवाब दूंगी मैं उन्हें और तुम सब तो जानते ही हो उनका गुस्सा।"
इतने में वीरेन तपाक से कहा - "आन्टी हम कही बाहर नही जा रहे है, हम तो बस मेघा के घर ही जा रहे है, होली खेलने के बाद आ जाएंगे ।"
अलीशा अपनी माँ को मनाते हुए बोली - "जाने दीजिए न माँ, मेरा बहुत मन है होली खेलने का, और हमारे घर तो पापा की वजह से कोई होली ही नही खेलता. प्लीज माँ जाने दो ना।"
(रीना जी) जो अलीशा की माँ है वो थोड़ी सख्ती से अलीशा से बोली -" नही कहा ना , तो नही अगर तेरे पापा आ गए तो..."।
अलीशा अपनी माँ की बात काटते हुए बीच मे ही...
होली का दिन था अलीशा की कॉलेज का लास्ट ईयर था और इसलिए अलीशा के कुछ दोस्त उसे अपने घर साथ ले जाने के लिए उसके घर पर आए हुए थे। मेघा,नताशा और वीरेन तीनो अलीशा के बचपन के दोस्त थे. जो साथ में ही पढ़ते थे. घर पर अभी सिर्फ अलीशा और उसकी माँ थी। उसकी सौतेली बहन और पापा उसकी नानी के घर गए हुए थे। उसकी नानी का घर पास ही के गांव में था।
मेघा अलीशा की माँ से कहती है - "आन्टी जी हम अलीशा को होली खेलने के लिए अपने साथ ले जाने आये है।"
अलीशा की माँ ने उसे मना करते हुए कहा - "नही बेटा, अलीशा के पापा नही मानेंगे और वैसे भी वो अभी घर पर नही है, और आते ही अलीशा के बारे मे पूछेंगे तब क्या जवाब दूंगी मैं उन्हें और तुम सब तो जानते ही हो उनका गुस्सा।"
इतने में वीरेन तपाक से कहा - "आन्टी हम कही बाहर नही जा रहे है, हम तो बस मेघा के घर ही जा रहे है, होली खेलने के बाद आ जाएंगे ।"
अलीशा अपनी माँ को मनाते हुए बोली - "जाने दीजिए न माँ, मेरा बहुत मन है होली खेलने का, और हमारे घर तो पापा की वजह से कोई होली ही नही खेलता. प्लीज माँ जाने दो ना।"
(रीना जी) जो अलीशा की माँ है वो थोड़ी सख्ती से अलीशा से बोली -" नही कहा ना , तो नही अगर तेरे पापा आ गए तो..."।
अलीशा अपनी माँ की बात काटते हुए बीच मे ही...