...

3 views

शर्त बड़ी हवेली के बगीचे से आम लाना
क्रमशः भाग तीन---
ठाकुर रंजीत सिंह की इकलौती बेटी कुमकुम के जाने के बाद चंदन की माँ को जैसे सांप सूंघ गया था । उसकी आंखें एकटक सोच में खुली पलक झपक नहीं रहीं थी जैसे वो स्तब्ध रह गईं थीं । उनके चेहरे पर डर की लकीरें स्पष्ट चमक रहीं थी।
चंदन ने कहा माँ क्या सोच रहीं,वह बोलीं बेटा इस लड़की से दूरी बना ले, तू अपने बड़े भाई के यहाँ जाकर अपनी मिलेट्री में जाने की तैयारी कर, बड़ी हवेली के लोग बड़े जालिम
हैं । चंदन ने माँ की बात एक कान से सुनी दूसरे से निकाल दी। दो दिन गुज़र गए उसके बड़े भाई बदन सिंह कर्नल जो कि कश्मीर में तैनात थे वह घर आ गए, उनका एक बेटा पत्नी भी साथ में थे। सभी प्रसन्न थे चंदन घर पर नहीं था बदन सिंह ने मां से पूछा चंदन कहाँ है, तो उसकी माँ ने पूरी दास्तान बदन सिंह को सुना दी और ये भी कहा कि उसे तू अपने साथ ले जा, मुझे अब बहुत डर लगने लगा है।
बदन सिंह बड़ी हवेली वालों को जानता था ठाकुर रंजीत सिंह के भाई परमजीत सिंह का बेटा माखन सिंह उसके साथ ही पढ़ता था।कालेज में देखा था पैसे को अहमियत न देता था, जगह जगह मारपीट करता था,पढ़ने में उसकी रुचि नहीं थी। वह वाकिया आज भी उसे याद था उसके क्लास में एक लड़की रीना थी, उससे वह बेहद प्यार करता था उसके माता पिता उसके...