...

5 views

BACHPAN KA VADA
CHAPTER 24

क्लास खत्म होने के बाद सारे स्टूडेंट क्लास से बाहर जाने लगते है l तभी मानवी के पास शेखर का मैसेज आता है की मैं आगे जा रहा हु तुम

निशा को लेकर आना उस जगह पर l मानवी शेखर की सीट तरफ देखती है तो शेखर जा चुका था l मानवी अंदर से हिमत समेटते हुए मन

मैं बोलती हैं मैं ये कर सकती हूं मैने जो वादा किया है वो मैं जरूर पूरा करूंगी चाहे इससे मुझे कितना तकलीफ पहुंचे l फिर निशा के पास

जाकर बोलती है निशा चलो हमे देर हो रही है निशा अपना सामान समेट ते हुए बोलती है चलिए l मानवी शेखर के पता पे निशा को ले जाने

लगती है l निशा मानवी से पूछती है आप ने बताया ही नहीं हम कहा जा रहे है l मानवी रिक्सा वाले भईया से बोलती है भईया तोड़ा जल्दी

चलिए फिर निशा से बोलती है तुम बस वेट करो l तुम्हे जल्द ही पता चल जाएगा l मानवी एक जगह पहुंच कर बोलती है भईया यही पर

रोक दीजिए l निशा देखती है की एक बड़े रेस्टोडेंट के पास खड़ी है l निशा हैरान होते पूछती है हम यह पर क्यू आए है l मानवी बोलती है तुम

जादा मत सवाल पूछो l मानवी गेट के पास पहुंचते हुए बोलती है निशा तुम आगे जाओ मुझे कुछ काम ही l निशा बोलती है ठीक है l निशा

को...