BACHPAN KA VADA
CHAPTER 22
रात का समय मानवी और उसका परिवार सारे डिनर करके अपने-अपने रूम में चले जाते हैं। मानवी जब अपने कमरे में जाती है तो निशा
को इतना चुपचाप और उदास देखकर निशा से बोलता है क्या हुआ तुम इतना उदास क्यों हो और तुमने आज अच्छे से डिनर भी नहीं किया
है। आज कुछ हुआ है क्या तुम्हारे साथ। निशा अपने बेड पर जाते हुए बोलती है कुछ नहीं और सोने का नाटक करने लगती है। मानवी निशा
को इतना उदास देखकर मन में बोलती है जरूर कुछ हुआ है। तभी उसके फोन में शेखर का मैसेज आता है। मानवी मैसेज चेक करती है तो
शेखर ने उसे कॉल करने के लिए कहा है।मानवी मैसेज में टाइप करके लिखती है नहीं मैं अभी कॉल नहीं कर सकती। इतना लिखते ही वह
शेखर के पास मैसेज सेंड कर देती है। शेखर जो मानवी का मैसेज का इंतजार कर रहा था ।मानवी का मैसेज पड़ते ही वह मानवी के पास
मैसेज भेजता है प्लीज मुझे बहुत जरूरी बात करनी है बस 2 मिनट लगेगा। मानवी फिर अपना रूम के बालकनी में जाकर शेखर के पास
फोन करती है। फिर अपने रूम में क्षाकर देखती हैं तो निशा गहरी नींद में सोई हुई थी। निशा आरव के बारे में सोच सोच कर उसे कब नींद
लग जाता उसे पता ही नहीं चलता है। शेखर मानवी का फोन उठाते हुए बोलता है थैंक यू कॉल करने के लिए । मानवी बोलती है थैंक यू
छोड़ो और बताओ तुमने कॉल क्यों किया है। शेखर...
रात का समय मानवी और उसका परिवार सारे डिनर करके अपने-अपने रूम में चले जाते हैं। मानवी जब अपने कमरे में जाती है तो निशा
को इतना चुपचाप और उदास देखकर निशा से बोलता है क्या हुआ तुम इतना उदास क्यों हो और तुमने आज अच्छे से डिनर भी नहीं किया
है। आज कुछ हुआ है क्या तुम्हारे साथ। निशा अपने बेड पर जाते हुए बोलती है कुछ नहीं और सोने का नाटक करने लगती है। मानवी निशा
को इतना उदास देखकर मन में बोलती है जरूर कुछ हुआ है। तभी उसके फोन में शेखर का मैसेज आता है। मानवी मैसेज चेक करती है तो
शेखर ने उसे कॉल करने के लिए कहा है।मानवी मैसेज में टाइप करके लिखती है नहीं मैं अभी कॉल नहीं कर सकती। इतना लिखते ही वह
शेखर के पास मैसेज सेंड कर देती है। शेखर जो मानवी का मैसेज का इंतजार कर रहा था ।मानवी का मैसेज पड़ते ही वह मानवी के पास
मैसेज भेजता है प्लीज मुझे बहुत जरूरी बात करनी है बस 2 मिनट लगेगा। मानवी फिर अपना रूम के बालकनी में जाकर शेखर के पास
फोन करती है। फिर अपने रूम में क्षाकर देखती हैं तो निशा गहरी नींद में सोई हुई थी। निशा आरव के बारे में सोच सोच कर उसे कब नींद
लग जाता उसे पता ही नहीं चलता है। शेखर मानवी का फोन उठाते हुए बोलता है थैंक यू कॉल करने के लिए । मानवी बोलती है थैंक यू
छोड़ो और बताओ तुमने कॉल क्यों किया है। शेखर...