...

8 views

बिहारी जी के चार लड्डू (पूरा पढ़िए) राधे राधे 📿📿
बहुत समय पहले की बात है वृन्दावन में श्री बाँके बिहारी जी के मन्दिर में रोज पुजारी जी बड़े भाव से सेवा करते थे वे रोज बिहारी जी की आरती करते, भोग लगाते और उन्हें शयन कराते और रोज चार लड्डू भगवान के बिस्तर के पास रख देते थे। उनका यह भाव था कि बिहारी जी को यदि रात में भूख लगेगी तो वे उठ कर खा लेंगे और जब वे सुबह मन्दिर के पट खोलते थे तो भगवान के बिस्तर पर प्रसाद बिखरा मिलता था। इसी भाव से वे रोज ऐसा करते थे।

एक दिन बिहारी जी को...