...

14 views

रिश्ता दिलों का.... भाग 3🌹🌹🌹
और फिर सुहानी भी अक्षत की चिंता करने लगती है अगर उसकी अक्षत से बात नहीं होती तो उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता सुहानी को इस बात का एहसास नहीं है कि वह भी अक्षत से प्यार करती है तब सुहानी को पता चलता है कि अक्षत किसी लड़की से प्यार करता है अक्षत सुहानी को नहीं बताना चाहता कि वह सुहानी से प्यार करता है क्योंकि अक्षत नहीं चाहता कि इस वजह से उसकी और सुहानी की दोस्ती टूट जाए क्योंकि अक्षत को लगता है कि सुहानी उससे
प्यार नहीं करती है इधर सुहानी भी बार-बार अक्षत से पूछती है कि वह कौन सी लड़की है जिससे अक्षत इतना प्यार करता है
पर अक्षत सुहानी को कुछ नहीं बताता पर सुहानी के जिद करने पर अक्षत कहता है किअभी तक उसने भी उस लड़की को नहीं बताया कि मैं उससे प्यार करता है तब सुहानी पूछती है कि अक्षत ने उसे क्यों नहीं बताया अक्षत बताता है कि वह नहीं जानता कि वह भी उससे प्यार करती है या नहीं और अगर वह उससे प्यार नहीं करती होगी तो वे उसे बता कर उसके दोस्ती नहीं खोना चाहता तब सुहानी अक्षत को समझाती है कि एक बार उसे अपने प्यार का इजहार करना चाहिए तभी उस दिन अक्षत का रोड एक्सीडेंट हो जाता है एक आदमी अक्षत को अस्पताल ले जाता है उस आदमी को अक्षत का फोन मिल जाता है उस फोन पर पहला नंबर सुहानी का ही होता है जब सुहानी को यह बात पता चलती है तो वह खुद को संभाल नहीं पाती और अस्पताल पहुंच जाती है जहां पर डॉक्टर उसे बताते हैं कि अक्षत की हालत बहुत नाजुक है और बचाना बहुत मुश्किल है फिर भी हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे थोड़ी देर में डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर से बाहर आते हैं और सुहानी को बताते हैं कि हम अक्षत को नहीं बचा पाए सुहानी यह खबर सुनकर टूट जाती है और वह अक्षत के पास जाती है और कहती है कि तुम मुझे ऐसे छोड़कर नहीं जा सकते मैं तुम्हें नहीं जाने दूंगी क्योंकि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मेरे प्यार के लिए तुम्हें वापस आना ही होगा मैं बहुत प्यार करती हूं आई लव यू अक्षत तभी अक्षत की सांसे चलने लगती हैं🌹🌹🌹🌹🌹🌹
© neha