...

4 views

मिस रॉन्ग नंबर - 17
#रॉन्गनंबर

~~~~ पार्ट 17 ~~~~

(जीत फोन आए लड़की की मदद के लिए निकलता है~~~~)

आखरी पल~~~~
फिर मैंने छूटने के दूसरे उपायों पर विचार किया....! हां... !! मुझे किसी को मदद के लिए बुलाना चाहिए था... पर यहां इस सुनसान घर में कोई आता हो... ऐसी कोई आशंका भी नही कर सकते... तो बस.... दिमाग ने कहा कि मैने किसी को फोन करके मदद मांगना चाहिए...!!! ...फोन...??? पर फोन और बैग हाथापाई में कहीं गिर गया था... उसे ढूंढना मुमकिन न था...!! फिर...