...

3 views

Zindagi Ek Paheli Part 1
उम्र के इस पड़ाव पर आकर मैंने कभी सोचा नहीं था मेरे साथ ऐसा होगा। जिस उम्र में लोग अपने घरों में रहना पसंद करते है उस पड़ाव पर आकर मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी।
कहते है ना इन्सान जीतने भी हाथ पैर मारले होता वही है जो God को मंजूर होता है। मैंने तो अपनी जिंदगी पहले ही God के हाथों में रख दी थी।
मेरी जिंदगी में खुशियां का कारण मेरी बच्ची जूली थी।हम दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश थे लेकिन मेरी जिंदगी ने आज फिर मेरा पास्ट लाइफ मेरे आगे रख दिया। वो जिसे मैंने भुलाने को अरसे बीता दिऐ आज वो फिर मेरे सामने था। पहले उसे देखकर खुशी होती थी लेकिन आज पहली बार अफसोस हो रहा...