...

6 views

सिल्क हाउस–3
खाना खाने के बाद वो सभ तयार होने के लिए अपने अपने कमरों मैं चले गए।रोशनी रात की पार्टी के लिए अपनी और दिव्या की ड्रेसेज निकाल रही थी।

अच्छा बता तू क्या पहनेगी आज पहली बार तू मेरे साथ पार्टी मैं आई है आज मैं तुझे अपने सारे दोस्तो से मिलवाओगी, रोशनी ने दिव्या को ड्रेसेज दिखाते हुए कहा।

तुझे जो अच्छा लगा वो निकाल दे पर हम ज्यादा देर तक वहा नही रुकेंगे ठीक है ना , दिव्या ने कहा।

ठीक है ! ठीक है ! आपका हुकुम सरांखो पर, रोशनी ने जवाब दिया।

पार्टी शुरू होगई थी और रोशनी दिव्या को अपने दूसरे दोस्तो से मिलवा रही...