...

6 views

जीवन में प्रेम.. .
तुम जानतें हो,
ये चुप्पियों का समझा जाना कितना जरूरी है?
वो समझ पाना जो होठों पर आकर रुका हो?
कभी कभी जिनसे हम अपनी हर व्यथा या दर्द कह देते है,
उनसे हम ये नहीं कह पाते कि वो हमारे जीवन में क्या महत्व रखतें है,
तब ये चुप्पियों को समझने का हुनर बचा लेता है जीवन में प्रेम...😊

© Akash dey