...

20 views

अनन्त प्रेम की सागर मेरी राधारानी
मेरी आराध्या श्री राधारानी
के नाम के बारे में तो आपने
अवश्य सुना होगा
कोई दुर्गा जी को, कोई हनुमान को
, कोई राम को, कोई श्याम को ,
तो कोई शिव को
ना जाने कौन कौन से देवी देवताओं
को मानते हैं अपनी श्रद्धा के अनुसार
पर मुझे तो श्री लाडली जू
की भक्ति सबसे प्यारी है
उनके हृदय में अपार प्रेम ,
करुणा, दया, क्षमा है
जो सही मायने में हमें
प्रेम करना सिखाती हैं और
जो कन्हैया की मनमानियां
को बस हंसी में टाल देती हैं
हां,मेरी राधे साक्षात प्रेम की मूरत है
उनकी भक्ति में मुझे बहुत
ही प्रेम की अनुभूति होती है
उनके नाम का स्मरण करने
मात्र से ऐसा लगता है जैसे
सारे संसार का
प्रेम मेरी झोली में आ गया हो
जो मुझे कभी अकेला
महसूस नहीं होने देती
जो मेरी इच्छा मेरी भावना
और मेरे दर्द को भली-भांति जानती हैं
जिनकी एक झलक पाने को
तीनो लोक के भगवान तरस जाता है
कन्हैया ने उन्हें सताया ,रुलाया,
तड़पाया लेकिन उन्होंने कन्हैया से
प्रेम करना नहीं छोड़ा
बेशक उन्हें कन्हैया से पूरण प्रेम न मिला हो
लेकिन वह अपने भक्तों के
लिए सदा समर्पित रहती हैं
आप लोगों को ये बातें
काल्पनिक लग रही होंगी
पर सच्चाई तो ये है कि जो
इस सागर में डूब गया वो
भवसागर से पार हो गया
उनके प्रेम की कोई सीमा नहीं है जो अपने भक्तों को निस्वार्थ प्रेम देती है जिन्हें किसी प्रकार का कोई घमंड नहीं है
जो वृंदावन की अष्टदात्री देवी हैं
जो अपनी शरण में आने वाले
भक्तों पर सहज कृपा करती है
मैं उनकी दया का बखान जितना
करूं उतना ही कम है
मेरे दिल में काफी समय
से एक इच्छा है कि मैं उनके
वृन्दावन जाकर पावन दर्शन करूं
शायद मुझे लाडली जू को
दरबार से अभी बुलावा
नहीं आया लेकिन
मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक ना एक दिन
किशोरी जी मुझे अवश्य बुलायेगी
ये कोई कहानी नहीं है मेरे
द्वारा दिया गया साक्षात प्रमाण है

🙏प्रेम से बोलो राधे राधे 🙏



© Shaayar Satya