आत्ममंथन
कभी जीत है तो कभी हार भी। परन्तु कुछ हार में इंसान उठ नहीं पाता उसे हारा हुआ पल ही याद आता है हमेशा मैं अपने आप से सवाल जवाब करती रहती हूँ कि आखिर वो पल जीवन में आया ही क्यों?
ऐसे न जाने कितने सवाल है, जिनको खोज पाना भी इंसान की बुद्धि के परे है।
कहते हैं जहाँ अच्छाई है, वहां बुराई भी है, परंतु...
ऐसे न जाने कितने सवाल है, जिनको खोज पाना भी इंसान की बुद्धि के परे है।
कहते हैं जहाँ अच्छाई है, वहां बुराई भी है, परंतु...