...

1 views

अनचाही मोहब्बत (पार्ट - 2)
    पार्ट 2
जब कृतिका की मम्मी ने गिरीश को कृतिका से मिलने के लिए कहा तो वह बेहद खुश हो गया और मन में ख्याली पुलाव पकाने लगा की उससे आमने सामने मिलने का अनुभव कैसा रहेगा?क्या बातें करूँगा?ये सोच सोच मन मे प्रसन्न थानपर अचानक से गिरीश के भाई की तबियत ज्यादा खराब हो जाने की  वजह से उसे अपने घर लौटना पड़ा।यहाँ तक कि वो कृतिका के घर सूचना भी नहीं दे पाया।
     इधर दो दिन बीत गए गिरीश आया नहीं तो कृतिका की मम्मी ने सोचा आखिर बात क्या हो गई?मेरे मिलने की कहने के बाद तो वो बेहद खुश था पर आया क्यों नहीं?
     कृतिका के फ्रैक्चर की खबर सुनकर कृतिका का भाई कुणाल उसे देखने आया ।आते ही उसने कृतिका का हाल चाल पूछा तो उसने कहा-"भैया हाल तो ठीक है पर चाल बिगड़ गई।"
     कोई बात नहीं ,चाल भी जल्दी ही ठीक हो...