मां क्या ? तुम तारा हो,,
सारे कहते है मां की तुम तारा हो,,
जो सबसे ज्यादा चमकता है तुम वहीं सितारा हो,,
मां क्या ?सच में तुम एक तारा हो
अगर हो तो मेरे पास टूटकर आती क्यों नहीं,,
मीठी मीठी लोरी अपनी नन्ही परी को
सुनाती क्यों नहीं?
जब से तू मुझसे दूर
हुई मां तब से नीद इन आंखो में आती ही नहीं,,
मां बिन तेरे तेरी ये मुस्कान चैन से सो
पाती ही नहीं,,
ना जाने कब मै तेरी
गोद में सर रख कर चैन से सोई थी,,
मुझे आज भी...
जो सबसे ज्यादा चमकता है तुम वहीं सितारा हो,,
मां क्या ?सच में तुम एक तारा हो
अगर हो तो मेरे पास टूटकर आती क्यों नहीं,,
मीठी मीठी लोरी अपनी नन्ही परी को
सुनाती क्यों नहीं?
जब से तू मुझसे दूर
हुई मां तब से नीद इन आंखो में आती ही नहीं,,
मां बिन तेरे तेरी ये मुस्कान चैन से सो
पाती ही नहीं,,
ना जाने कब मै तेरी
गोद में सर रख कर चैन से सोई थी,,
मुझे आज भी...