...

27 views

कब जाएगी जाति
अभी चंद्रपाल की माँ चूल्हें पर रोटियाँ बनाकर हटी ही थी अपने पति और बच्चों को खाने के लिए आवाज़ देने के लिए तभी अचानक उसने थाली में पड़ी रोटियों की तरफ देखा तो उसे ख़्याल आया कि आज फिर उसके परिवार को जीने लायक ही खाना मिलेगा। यूँ तो कहने को बस्ती के सारे लोग रामू को उसकी चौड़ी काठी के कारण चौधरी कहकर बुलाते थे पर असलीयत में तो उसके घर में खाने को दाने भी न थे। पास गाँव के एक बड़े ज़मीदार के खेतों पर काम करके वह अपना और अपने परिवार का पेट पालता था। वैसे तो रामू के जात वालों के लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएँ चला रखी है पर आज भी उसकी उसके जात के लोगों को कुछ लोग घृणा भरी नजरों से देखते है। रामू ने कई बार चंद्रपाल को सामाजिक बातों से...