...

12 views

मेरा देश मेरा वतन😎😎
यह कहानी है झांसी की रहने वाली प्रार्थना की.प्रार्थना एक सीधी-सादी लड़की है वह अपने देश से बहुत प्यार करती है और देश की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती इसलिए प्रार्थना सेना में जाना चाहती है प्रार्थना के परिवार में उसके पापा सुरेश कुमार हैं तथा मां दया देवी और एक भाई सूरज कुमार है प्रार्थना ने इस साल बीए की परीक्षा पास की है और वह सेना में जाने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रही है

सुरेश कुमार, प्रार्थना और प्रार्थना कहां है बिटिया

प्रार्थना ,जी पापा जी
बेटियां जरा पानी लाना बहुत प्यास लगी है
प्रार्थना ,जी पिताजी यह लीजिए पानी खाना लाओ पिताजी

सुरेश कुमार ,नहीं बिटिया अभी नहीं अच्छा बता तेरी पढ़ाई कैसी चल रही है और तेरे पेपर कब होने वाले हैं

प्रार्थना, बस पापा अगले महीने ही है तैयारी तो अच्छी है पर फिर भी डर लगता है कहीं फेल ना हो जाऊं

सुरेश कुमार ,अरे बिटिया फेल हो गए तो क्या अभी तो तेरे सामने हजारों मौके आएंगे

प्रार्थना ,हां पापा पर मेरे लिए मौका बहुत अहमियत रखता है पापा मैं अपने वतन के लिए कुछ करना चाहती हूं देश का नाम ऊंचा करना चाहती हूं इसलिए मैं इस परीक्षा में पास होना चाहती हूं ताकि अपने देश के लिए कुछ कर सक









© neha