...

19 views

मास्टरमाइंड (भाग 8)
नकली राम किसी से बात करने के बाद अगले दिन कुछ सामान खरीदने बाहर जाता है.... काव्या और राज भी उसका छुपकर पीछा करते हैं... वह सामान खरीदने के बाद सामान लेकर पुलिस थाने चला जाता है। और उसके पीछे पीछे काव्या और राज भी थाने पहुंच जाते हैं....

राज: ये सामान तो कोई हथियार बनाने वाले लगते हैं....
काव्या: पर ये आदमी इन्हें थाने क्यों लेकर आया है?

वे दोनो आपस में बात कर रहे होते हैं की तभी पीछे से कोई उनके कंधों पर हाथ रखता है, वे दोनो काफी डर जाते हैं और जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो....

काव्या: ऋषि सर....
इंस्पेक्टर ऋषि: आप इतनी डरी हुई क्यों है? और ये...?
काव्या: ये मेरा असिस्टेंट है 'राज'। राज.... ये इंस्पेक्टर ऋषि... जहांगीरपुरी वाले केस के इंचार्ज।
राज: ओह! हेलो सर।
इंस्पेक्टर ऋषि: हेलो। आप लोग यहां ?? SHO सर से मिलने आए हैं?
काव्या: हम...
इंस्पेक्टर ऋषि: रुकिए मैं अभी बुलाता हूं।
काव्या: नहीं, नहीं... हम बस ऐसे ही आ गए थे... उन्हें बुलाने की कोई जरूरत नहीं है।
इंस्पेक्टर ऋषि: ठीक है।
काव्या: वैसे क्या हम कहीं बैठ कर बात कर सकते हैं ?
इंस्पेक्टर ऋषि: क्यों नहीं।

काव्या: जहांगीरपुरी के केस का कोई सुराग मिला??
इंस्पेक्टर ऋषि: दो दिन पहले पुलिस की वैन और दोनों कांस्टेबल की लाश एक सुनसान सड़क पर मिली पर इंस्पेक्टर राकेश और पुलिस हथियारों का कोई अता पता नहीं चला। आपको कुछ मिला...??

इंस्पेक्टर ऋषि का सवाल सुन काव्या और राज एक दूसरे को देखने लगते हैं और फिर काव्या ना कह देती है।

काव्या: वैसे क्या थाने में कुछ होने वाला है??
इंस्पेक्टर ऋषि: थाने में... क्यों?
काव्या: वो मैंने अपने पापा को कुछ हथियारों के समान खरीदते देखा....
इंस्पेक्टर ऋषि: वो.... वो कुछ नहीं है.... चार दिन बाद दिल्ली में एक समारोह होने वाला है, और समारोह के चीफ गेस्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी राम सर को दी गई है.... इसलिए वो सुरक्षा की जरूरतों की सामान खरीद रहे होंगे।
काव्या: चीफ गेस्ट की सुरक्षा..... चीफ गेस्ट कौन है??
इंस्पेक्टर ऋषि: माफी चाहता हूं, पर यह सीक्रेट है.....
काव्या: क्या समारोह के अलावा और कुछ भी होने वाला है दिल्ली में???
इंस्पेक्टर ऋषि: समारोह के अलावा... नहीं।
काव्या: ओह!
इंस्पेक्टर ऋषि: ( कुछ देर सोचने के बाद) अरे हां....!! कल की मीटिंग में कमिश्नर सर ने एक गैंगस्टर के बारे में बताया और कहा की इस बार उसका टारगेट इंडिया है.... और इंडिया में दिल्ली...
तो दिल्ली में कब क्या हो सकता है कुछ कहा नहीं जा सकता.... दिल्ली की सुरक्षा बड़ा दी गई है और कई जगहों पर नाकाबंदी भी की गई है.... पर.....
राज: आप ये सब हमे क्यों बता रहे हैं....
इंस्पेक्टर ऋषि: मैं सिर्फ बता नहीं रहा हूं बल्कि मदत मांग रहा हूं की अगर आप लोगों को उसके बारे में कोई भी जानकारी मिले तो.....
काव्या: गैंगस्टर का नाम?
इंस्पेक्टर ऋषि: मास्टरमाइंड।
काव्या: मास्टरमाइंड?? मैंने इसके बारे में पहले भी सुना है.....
इंस्पेक्टर ऋषि: सच में.... कहां???
काव्या: पता नहीं.... पर.....

काव्या अभी सोच ही रही होती है कि तभी उन सबको एक लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है..... वो सब भागकर थाने की तरफ जाते हैं तो देखते हैं......

इंस्पेक्टर ऋषि: क्या हुआ है? आप इस तरह क्यों चिल्ला रही हैं?
लड़की: मेरा भाई और भतीजा कल रात से गायब हैं पर पुलिस कुछ कर ही नहीं रही है.....

इंस्पेक्टर ऋषि एक कांस्टेबल को बुलाते है और उससे सारा मामला पूछते हैं.....

कांस्टेबल: सर हमने रिपोर्ट दर्ज की है पर.....
इंस्पेक्टर ऋषि: पर...?
कांस्टेबल: आपको तो पता ही है SHO राम सर सारे मिसिंग केस को हैंडल कर रहे हैं.... तो.....

कांस्टेबल से बात करने के बाद....

इंस्पेक्टर ऋषि: देखिए पुलिस अपना काम कर रही है.... थोड़ा वक्त दीजिए ... आपका भाई और भतीजा जल्द ही मिल जायेगा।

वो लड़की इंस्पेक्टर ऋषि के समझाने पर वहां से चली जाती है....

काव्या: सर कोई प्राब्लम??
इंस्पेक्टर ऋषि: प्राब्लम राम सर हैं... मुझे समझ नहीं आ रहा है कि थाने में इतने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल.... होते हुए भी वो मिसिंग केस को खुद ही क्यों हैंडल कर रहे हैं..... और उससे भी बड़ी प्राब्लम यह है कि कोई रिजल्ट भी नहीं आ रहा है....


काव्या और राज कुछ देर बाद थाने से चले जाते हैं.... रास्ते भर वे दोनों इंस्पेक्टर ऋषि की बातों के बारे में चर्चा करते हुए जाते हैं....

रात में.....

एक लड़की काव्या के घर का दरवाजा खोलती है और सीधे स्टोर रूम की तरफ अपने कदम बढ़ाती है। वह एक हूडि पहनी होती है जिसकी वजह से उसका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा होता है.... वह स्टोर रूम का दरवाजा खोलकर स्टोर रूम में रखे एक पुराने संदूक को खोलती है... संदूक खुलने पर उसमे एक फाइल दिखती है जिस पर लिखा होता है....." मास्टरमाइंड"





To Be Continued...
#mastermind
© Sankranti chauhan