योग की महिमा
आज मैं अपनी एक बहुत ही खास और पुरानी सहेली से मिली।
जिससे मिलकर मुझे मेरी सारी परेशानियों का हल मिल गया।उसने मुझे कुछ ऐसा बताया जिसको सुनकर मैं दंग रह गई । और ये कहने पर मजबुर हो गई।कि
सच ..!चमत्कार भी उन्हीं के साथ होता है जो उन में विश्वास रखते हैं।
उसने मुझ से मेरे मुरझाए हुए काले पड़े चेहरे और थुलथुल शरीर को देखकर इसका कारण पूछा....??
तब मैंने उसे अपनी समस्या बताई...सारे टेस्ट करवाएं
जो भी डाक्टर ने कहा वो सब किया मग़र मेरे पैरों का सुजन,पीठ दर्द, शरीर में ऐंठन, थकान और चिड़चिड़ापन
दूर ही नहीं हो रहा है। क्या करूं कुछ समझ नहीं आ रहा..? तू चिंता मत कर अब मैं आ गई हूं ना देख तू कैसे फटाफट से ठीक होती हैं। उसने मुझे सांत्वना देते हुए कहा तथा मार्निंग वॉक और योगा करने की सलाह भेंट...
जिससे मिलकर मुझे मेरी सारी परेशानियों का हल मिल गया।उसने मुझे कुछ ऐसा बताया जिसको सुनकर मैं दंग रह गई । और ये कहने पर मजबुर हो गई।कि
सच ..!चमत्कार भी उन्हीं के साथ होता है जो उन में विश्वास रखते हैं।
उसने मुझ से मेरे मुरझाए हुए काले पड़े चेहरे और थुलथुल शरीर को देखकर इसका कारण पूछा....??
तब मैंने उसे अपनी समस्या बताई...सारे टेस्ट करवाएं
जो भी डाक्टर ने कहा वो सब किया मग़र मेरे पैरों का सुजन,पीठ दर्द, शरीर में ऐंठन, थकान और चिड़चिड़ापन
दूर ही नहीं हो रहा है। क्या करूं कुछ समझ नहीं आ रहा..? तू चिंता मत कर अब मैं आ गई हूं ना देख तू कैसे फटाफट से ठीक होती हैं। उसने मुझे सांत्वना देते हुए कहा तथा मार्निंग वॉक और योगा करने की सलाह भेंट...