...

2 views

"हाथ मिलाने रुक जाना..."P1:letter2 writer- Srushti Mahajan
आज तुम्हे देखा मैने ओवी...|10 साल बाद भी तुम वेसी ही दिखती हो जेसी पहले थी लेकीन अब ज्यादा खुबसुरत होगई हो । तुम्हे मे याद भी हूँ या नही किसे पता ? पर मे तुम्हे भुला ही नही पाया कभी याद करने के लिए । तुम मेरे किताब का वो पन्ना हो जो कोरा रेह गया पर हाँ , याद रखना जो पन्ने कोरे होते है वो ज्यादा बोल पाते है । तुम्हे देखकर भी मे तुमसे आज मिलने क्यो नही आया पता है ? क्योंकि एक वक्त था जब तुम मुझसे मिलना नही चाहती थी पर अब ये वक्त है कि मे ही तुमसे मिलना नही चाहता । वो टुटा हुआ पुराणा नितेश सामने आजाएगा मेरे ।
पता है , मे 18 साल का था जब पेहली बार मैंने तुम्हे देखा था । तुम एक चुलबुली सी बोहोत मासूम और समझदार लड़की थी । मे रोज तुम्हे किसी ना किसी को मदत करते देखता था । मे तुम्हे दिल दे बेठा था फिर हम मिले और बोहोत अच्छे दोस्त बन गए । इतने अच्छे की तुम मुझे मेरे ideas मे हेल्प करती थी और मे तुम्हारी पढाई मे । इतने अच्छे दोस्त की हम मारामारी , चॉकलेट शेअरिंग , पिलो फाईट etc. , ऐसी चीजे भी खेलते थे । तुम मेरी पेहली लड़की दोस्त थी और आखिरी भी बन गई हो । मे तो तुम्हे इतना अच्छा दोस्त मानने लगा था की तुम्हारे सामने रो भी लेता था । पर तुमने मेरे दोस्ती को बोहोत छोटा स्थान दिया ओवी ।
छोडो , तुम काफी करिअर ओरिएंटेड थी और प्यार - व्यार पर तुम्हारा कोई भरोसा नही था इसलिए मैंने तुमसे दोस्त से ज्यादा कभी कुछ एक्सपेक्ट नही किया पर वहा भी तुमने मुझे तोड के रख दिया , ओवी । खेर ! हम ना मिले कभी तो ही बेहतर होगा अब क्योंकि तुम तो "हाथ मिलाने भी नही रुकोगी " । वैसे आज मे काफी successful हूँ ओवी पर तब तुमने मेरा दिल तोडा था और आज मे पुरे भारत मे गुंज रहा होता अगर तुम्हारी वजह से मेरा wallet गुम ना होता तो । वैसे wallet भी मिल जाएगा ओर मे famous भी हो ही जाऊंगा ।
बस इतना केहना चाहता हूँ के मुझे आज भी लगता है की तुम इतनी सी बात पर मुझे कभी ना छोडती पर असली बात क्या थी एक दोस्त के नाते एक बार बताती तो मुझे ।
हमारी दोस्ती के खातिर
एक मुलाकात जरूरी थी ।
गलतफैमी के आंगण मे
एक सच की आवाज जरूरी थी ॥
वैसे ये लेटर मे तुम्हे कभी देने ही नही वाला बस खुदको ही हलका करना चाहता हूँ अब तुम्हारे जैसा कोई है नही ना मेरे पास ।
बस अब कभी ना ही मिले तो बेहतर है ओवी । बैहतर है! ...
- नितेश
© All Rights Reserved