...

0 views

री-स्टार्ट


विप्लव को उसके व्यापार में बहुत भारी नुकसान हो गया था। माँ बचपन में गुजर गई थी।अभी पिता के आकस्मिक निधन के बाद पूरी तरह से सम्भल भी नहीं पाया था कि व्यापार में भारी नुकसान ने उसे मरोड़ कर रख दिया। अपने पिता से बहुत प्रेम करता था विप्लव। मगर पिता के लाड़ ने कभी उसे जिम्मेदार बनने ही नहीं दिया।


अचानक आए इस विपत्ति से पूरी तरह अवसादग्रस्त हो गया और खुद को अपने मकान में...