...

12 views

Lockdown के पहले का प्यार
यह दो प्रेमी की कहानी है इसमें दर्शाया गया है सन् 2019 मे उस समय की बात थी सौरभ और सिया की पहली मुलाकात ऑफिस से शुरू होती है । दोनों एक ही कंपनी में काम करती है ।
उस वक्त दोनों एक दूसरे से अनजान थे ना सिया उसे जानती थी ना सौरभ उसे जानता था ‌ दोनों अपने ऑफिस के काम में व्यस्त रहते थे । वक्त कब ऐसे गुजर गया पता ही नहीं चला । फिर एक दिन ऐसा वक्त आया। जून का महीना था तेज बारिश हो रही थी । और ऑफिस में काम भी बहुत ज्यादा आ गया था। तभी बॉस ने ऑफिस में काम को काफी रात तक करने का आदेश दिया और दोनों काम करने के लिए ऑफिस में रुक गये । उसी समय सौरभ और सिया की मुलाकात हुई फिर काम मैं ही बातें करते- करते कब वक्त निकल गया पता ही नहीं चला । जब सुबह हुई तो सौरभ पहले आ गया और सिया की राहत ताक़ते रहा और दोनों अपने-अपने केबिन में जाकर बैठ गए और एक-दूसरे को देख-देखकर हंसते रहे । फिर सिया और सौरभ धीरे-धीरे करीब आ गए थे । और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया लेकिन अपने दिल की बात एक -दूसरे को बता नहीं पा रहे थे दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे वक्त बिताने लगे और ऑफिस के बाद साथ में घूमने...