...

22 views

अच्छे लोग कब थे?
दुनिया मैं पुरानी से पुरानी किताबें उपलब्ध हैँ सबसे पुरानी किताब चीन मैं उपलब्ध है जो करीब 6000 वर्ष पुरानी है जिसका नाम "ताओ ते चिंग " है उसमे भी ये लिखा है की "पहले के लोग बहोत अच्छे थे, वर्तमान मैं जमाना खराब हो गया है लोग अच्छे नहीं हैँ,
यहां तक की महात्मा बुद्ध और महावीर भी यही बात कहते थे की "पहले के लोग बहुत अच्छे थे "
और क्राइस भी यही बात केहते हैँ की "पहले के लोग बहुत अच्छे थे "
ये पहले के लोग कब थे?
और अच्छे लोग ज़मीन पर थे तो अच्छे...