...

13 views

खुद में बदलाव करो..
आज के समय में हत्या,लूट पाट
कुकर्म काफी तेजी से बढ़ रहे हैं
इसके बढ़ने का एक ही कारण है
गलत चिन्तन करना, अश्लील
विडियोज देखना,जो बहुत शर्म
नाक बात है विदेशी देश हमारी
संस्कृति से प्रभावित होकर हमारी
संस्कृति को अपना रहे हैं और हम
अपनी संस्कृति छोड़ कर विदेशी देशों
के रहन सहन और पहनावे को
प्राथमिकता दे रहे हैं ।
आज जो भी अपराध बढ़ रहे हैं इसका
जिम्मेदार कहीं न कहीं ये समाज भी है
जो कभी ग़लत होने पर भी मौन
धारण कर लेता है।
बस आप दूसरों को सुधारने की कोशिश
न करो केवल खुद सुधरने की कोशिश
करो...