...

8 views

हमारी दुनिया
यह दुनिया भी बड़ी अजीब है इसे समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। कभी ऐसा लगता है जैसे दुनिया आपके लिए बनी है
और जिंदगी में कभी ऐसा मोड भी आता है जब लगता है की दुनिया आपको फालतू समझती है एक्सेप्ट करना ही नहीं चाहती।
इस भागमभाग की जिंदगी में सपने पीछे रह जाते हैं अपना वजूद घसीटना पड़ता है। हंसते मुस्कुराते चेहरो को देखकर लगता है कि हम भी उसी भीड़ का हिस्सा बन जाए उसी तरह खिल खिलाए हंसी और जिंदगी के मजे लूटे
लेकिन जिंदगी कुछ जिम्मेदारियां देती है जिनी पूरा करते-करते उम्र बीत जाती है और अपना टाइम कभी नहीं आता हमेशा दिल कुछ सोचता है और करना कुछ और पड़ता है न जाने कब वक्त आता है और गुजर जाता है सुबह आती है और शाम हो जाती है दिन यूं ही सारे गुजर जाते हैं और हम हाथ मलते रह जाते हैं इस सारे समय में कई सबक भी मिलते हैं।