...

6 views

मैं कुछ करना चाहता हू 🙂
मैं सपने बहुत बड़े देखता हू,
पर उन तक पहुँचने मे हाथ छोटे पड़ जाते है |
मैं सिर्फ हसते रहना चाहता हू,
पर अंत मे रोना आ ही जाता है |
मैं सबको खुश रखना चाहता हू,
पर कोई न कोई नाराज हो ही जाता है |
मैं हर रिश्ते को बचाना चाहता हू,
पर कोई न कोई रिश्ता टूट ही जाता है |
मैं लोगो के साथ रहना चाहता हू,
पर हमेशा खुदको अकेला ही पाता हू |
मैं हर उस चीज से लड़ते रहना चाहता हू,
जो मुझे मना करती है की तुम ये नही कर सकते हो |
मैं जिंदगी के साथ चलना चाहता हू,
पर पता नही कब जिंदगी से पीछे छूट जाता हू |
मैं अपने आप से बात करना चाहता हू,
पर हमेशा मे खुदको अधूरा ही पता हू |
शायद यही जमाना मुझे सिखा रहा है,
पर में अपनी माँ की सीख पर चलते रहना चाहता हू || © Ritik writes