...

2 views

इस दुनिया की हर एक कोना अपने आप मे ही एक कहानी लिखती है।
इस दुनिया की हर एक कोना अपने
आप मे ही एक कहानी लिखती है।
कहानी उन लोगों की, उनके जिंदगी की हर एक लम्हों की,
कुछ खुशियो की तो कुछ दुख की।
बीते हुए वो काल इतिहास बन जाती है,
और आने वाले काल बेहतर होगी उसकी हमे सपने दिखती है।
वही धरती, वही पैर-पौधे, वही हवा, वही रास्ते, वही नदी, वही झरने मगर यहा से गुजर ने वाले लोगों की चेहरे बदल गए है,
कुछ इस दुनिया से चले गए है तो कुछ नये आगए है,
ये दुनिया और इस दुनिया की लोग बास एसे ही जिए जा रहे है।
किसी अपनों की जाने का ग़म तो किसी नए का आने का खुशी भी तो होती है,
जीने के लिए बीते बातों को भूलना जरूरी है, जरूरी है मुस्कुराना भी।
हाँ याद तो बहत आते है वो अपने,
जो इस दुनिया से चले गए है, या तो हमारे जिंदगी से,
उनकी वो यादे ही तो होती है जिनके सहारे हम जीते है।
एक ही वक्त मे कुछ लोग हस्ते है तो कुछ रोते है,
कहीं पर खुशियो की किलकारी तो कहीं पर रोने की आवाज सुनायी देती है।
हाँ इस दुनिया की हर एक कोना अपने आप मे ही एक कहानी लिखती है।
कहानी उन रास्तो से जाने वाले हर एक मुसाफिर की,उनके मुस्कुराहट के पीछे छुपे हर एक राज की, उड़ने वाले परिंदों की, प्रकृति की इस चक्र की , इस दुनिया मे रहने वाले हर एक जीव की।
अजीब है ना, हम सभी बहत व्यस्त होते है आने वाले जिंदगी को बेहतर बनाने मे,
उसी चक्कर मे वर्तमान को जीना भूल जाते है।
बड़े खुशियो को ढूँढते ढूँढते छोटी खुशियो को पीछे छोर जाते है।
मगर जिस बड़े खुशी को पाने के लिए छोटी खुशियो को कुर्बान करते है,
क्या सच मे हमे वो खुशी मिल पाती है?..रास्तेसे जाते हुआ हम हज़ारों लोगों से मिलते है, देखने मे तो सब ठीक ही लगते है मगर क्या वो लोग आसाल जिंदगी मे भी ठीक है? ...क्या है उन अनजाने चेहरों के पीछे छुपे वो कहानिया ....ये दुनिया एक मोहमाया है और इस मोह के चक्कर मे हम सच के आड़ मे झूट को बेचे जा रहे है।
वर्तमान को जियो यारो,
काल का क्या पता आज जो है, वो काल हो ना हो,
शिकायत करना छोर के सुकर गुजार होना सिखों,
उन चीजों के लिए जो तुम्हारे पास है,
उन अपनों के लिए जो तुम्हारे साथ है,
जिंदगी की क्या भरोसा आज जो है वो कल हो ना हो।
हर एक दिन को आखिरी समझ के जीके देखो,
हर एक वक्त क़ीमती लगने लाग जायेगी।
कभी तो दुनिया को अलग नजरिये से देखने की कोशिस करो हर एक चीज़ अच्छी लगने लाग जायेगी।
जी लो जब वक्त है, हंस लो जब वक्त तुम्हारे साथ है।
जब अपनों का हाथ तुम्हारे हाथ है,
उनसे जी भार के प्यार कर लो,
जिससे काल को कोई अफसोस ना रह जाए कि काश वो हमारे साथ होते,
काश उनकी अहमियत हम तब समझ पाते।
घर लौट आओ मुसाफिर, अपने तुम्हारे राह देख रहे है, आज सब भूल के उनको एक बार गले लगा लो, सुकून मिलेगा।
गिले शिकवे सब मिटा के आज
थोड़ा हंस लो, अब जो तुम्हारे साथ है क्या पता कल वो हो ना हो।

#world
#time # #Hindi #story #lifelesson

© All Rights Reserved