...

1 views

प्यार की जीत
मुस्कान ने अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर ली मुस्कान अपने मां-बाप की इकलौती औलाद थी उन्होंने उसे पढ़ा लिखा कर समाज में खड़े होने लायक बनाया था मुस्कान को उन्होंने बहुत लाड प्यार से पाला था मुस्कान का भी फर्ज था कि वह उन्हें कभी कोई गम ना दे और सारी दुनिया की खुशियां लाकर उनके कदमों में डाल दे उसने अपने आप से वादा किया कि वह कभी भी अपने मम्मी पापा को मायूस नहीं करेगी और ना ही कभी उनका दिल दुखाएगी
जिस कंपनी में मुस्कान को जोब मिली वहां बहुत सारे लोग काम करते उनमें लड़के लड़कियां सभी थे मुस्कान के केबिन के सामने एक लड़के का केबिन था उसका नाम अहान था वह हर वक्त मुस्कान की तरह ही देखता रहता मुस्कान को उसे देखकर बहुत गुस्सा आता वह सोचती इसे कोई काम नहीं है जो मेरी तरफ ही देखता रहता है उसने अपनी कूलीग नैना से कहा कैसे कोई काम नहीं है जो यह मुझे देखता रहता है नैना हंसने लगी और कहने लगी यह बहुत इंटेलिजेंट बंदा है अपना काम वक्त से पहले पूरा कर लेता है और कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं देता मेरा मशवरा है तुम भी इस पर नजर डालो फायदे में रहोगी नैना की बात सुनकर मुस्कान हंसने लगी अहान ने मुस्कुराकर मुस्कान को देखा ।फिर वह उठकर मुस्कान के केबिन में चला आया नैना ने मुस्कान से कहा देखो तुम्हारे पास ही आ रहा है आज तो उससे दोस्ती कर लेना यह कहकर नैना चली गई अहान मुस्कान के पास आकर खड़ा हो गया और बोला हाय स्माइल कैसी हो आज वह मुस्कान से पहली बार बात कर रहा था लेकिन उसका अंदाज ऐसा था जैसे वे बरसों से दोस्त हो और उनमें बहुत पहले से जान पहचान हो मैं ठीक हूं और मेरा नाम स्माइल नहीं मुस्कान है मुस्कान ने कहा अहान मुस्कुराया और बोला जानता हूं लेकिन मुझे आपकी इस्माइल बहुत पसंद है और मैं तो आपको इस्माइल ही कहूंगा अब आप मुझे अपना दोस्त समझ ले
मुस्कान तो उसकी हिम्मत पर हैरान थी कि यह कैसे इंसान है जो अपनी अपनी-अपनी बोलता है किसी और की तो सुनता ही नहीं फिर तकरीबन अहान रोज ही मुस्कान के केबिन में आने लगा उसका दिमाग खाता लेकिन मुस्कान कम ही बोलती वह मुस्कान को किसी न किसी बात पर हंसने पर मजबूर कर देता। 1 दिन मुस्कान की कूलिंग प्रिया कहने लगी मुस्कान तुमने अहान पर क्या जादू किया है कि वह स्माइल स्माइल ही करता रहता है हमारी तरफ तो नजर उठाकर भी नहीं देखता मुस्कान ने कहा कुछ भी तो नहीं उस दिन के बाद से उन दोनों में गहरी दोस्ती हो गई जिस दिन अहान ऑफिस ना आता मुस्कान का मन नहीं लगता और यही हाल अहान का भी था दोस्ती कब प्यार भी बदली पता ही ना चला हमने मुस्कान से कहा इस्माइल मैं तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी रहना चाहता हूं मुस्कान ने भी कहा मैं भी अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताना चाहूंगी।
दिन यूं ही गुजरते चले गए और उनका प्यार और गहरा होता चला गया लेकिन हर प्यार कुर्बानी और इम्तिहान मांगता है इस प्यार को भी परिक्षा देनी थी

एक दिन मुस्कान घर पहुंची तो उसकी मां ने कहा बेटा तुम्हारे पापा ने तुम्हारा रिश्ता कर दिया है वह लोग बहुत अच्छे हैं लड़का बहुत अच्छा है और सबसे बढ़कर वह तुम्हारे पापा के दोस्त का बेटा है हम उसे बरसों से जानते हैं मुस्कान के तो पैरों से जमीन निकल गई थी अभी तो उसने प्यार के आसमान में उड़ना ही शुरू किया था और अभी से उसके पंख कट गए थे उसकी मां ने कहा बेटा हमारा मान मत तोड़ना तुम्हारे पापा ने उन्हें जबान भी है अगर तुम्हें इनकार हो तो एक बार अपने पापा का सोच लेना मुस्कान कुछ ना कह सकी बस जमीन को घूरती रही मुस्कान अपने पापा का दिल नहीं दुखा सकती थी उसने दौड़ने से पहले ही हार मान ली थी मैं अपने प्यार में हार गई थी उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े मुस्कान ने अहान को बताया कि उसका रिश्ता तय हो चुका है और वह उसे भूल जाए उस दिन पहली बार मुस्कान ने अहान को इतना दुखी और उदास देखा था मुस्कान का दिल भी तो उदास था लेकिन वह क्या करती एक तरफ उसके मां-बाप और दूसरी तरफ उसका प्यार उसकी खुशी उसने अपनी खुशियों का गला घोट दिया और चुपचाप डोली चढ़ गई और अपने हाथों में किसी और के हाथ की मेहंदी सजा ली और अहान की जगह प्रकाश की दुल्हन बन गई।
प्रकाश मुस्कान का पति एक इंजीनियर था और वह भी किसी और लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन उसके घर वालों ने भी जबरदस्ती उसकी शादी मुस्कान से कर दी थी प्रकाश ने उसे पहले ही रात को बता दिया कि उसे इस शादी से कोई दिलचस्पी नहीं है और उसने शादी अपनी मर्जी से नहीं की इसलिए वह सिर्फ नाम के पति पत्नी है मुस्कान तो वैसे भी अपने गम में डूबी हुई थी उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ा और वही 1 साल बीत गया उन्हें 1 सालों में नाही प्रकाश मुस्कान के करीबआया और ना ही मुस्कान प्रकाश के दोनों यूं ही एक घर में अजनबी की तरह रहे प्रकाश के लिए मुस्कान एक बोझ थी जिसे वह जल्दी से जल्दी उतार फेंकना चाहता था मुस्कान को अहान हर पल याद आता उसकी बातें उसके यादें सब रुलाते
1 साल बाद प्रकाश ने मुस्कान को तलाक दे दी और अपने घर से निकाल दिया मुस्कान अपने घर आ गई उसके पापा को बहुत दुख हुआ वह मुस्कान से बार-बार माफी मांगते रहे क्यों उनसे बहुत बड़ी गलती हुई लेकिन मुस्कान ने कहा पापा आपकी इसमें कोई गलती नहीं है मेरी किस्मत में शायद ही लिखा हुआ था कुछ दिनों बाद नैना ने मुस्कान को बताया कि अहान की शादी हो चुकी है लेकिन अभी वह तुम्हें बहुत याद करता है और वह कहता है इस्माइल को कभी नहीं भूल सकता तुम उससे एक बार मिल लो लेकिन मुस्कान में इंकार कर दिया क्योंकि वह नहीं चाहती थी उसकी वजह से अहान की शादीशुदा जिंदगी खराब हो
6 महीने बाद एक दिन मार्केट में अहान से मुस्कान का सामना हो गया उसमें मुस्कान को देखते ही पहचान लिया और बोला इस्माइल यह तुम हो ना तुम आज भी ऐसी ही हो मुस्कान ने अहान से हाथ मिलाया और कहा हां मैं इस्माइल ही हूं। मुस्कान ने अहान से हाथ इसलिए मिलाया था क्योंकि आखिरी बार जब वे दोनों मिले थे तो अहान ने कहा था
जिंदगी के किसी मोड़ पर मिले जो हम देख कर मुझे नजरे ना चुरा लेना
कहीं देखा है शायद आपको इतना कहकर हाथ जरूर मिला लेना।
यह लाइने मुस्कान ने अहान को सुनाई तो आराम बोला स्माइली तुम्हें सब याद है इसका मतलब तुम मुझे भूल ही नहीं हो अच्छा बताओ तुम्हारा पति कैसा है मुस्कान ने अहान से कहा कि मेरा डिवोर्स हो चुका है अहान को यह जानकर बहुत दुख हुआ मुस्कान ने फिर अहान से पूछा तुम्हारी वाइफ कैसी है उसकी कोई तस्वीर ही दिखा दो अच्छा अपने कब कब घर कब बुलाओगे अपनी वाइफ से मिलवाने के लिए वह हंसने लगा और बोला की हम दोनों को मिलवाने के तुम्हें तुम्हारे पति ने और मुझे मेरी पत्नी ने छोड़ दिया मुस्कान ने कहा क्या मतलब है तुम्हारा नैना तो मुझे बताया था कि तुम्हारी शादी हो गई है अहान ने कहा की जहां मेरी शादी हो रही थी वह लड़की अपनी बारात वाले दिन किसी और के साथ चली गई और यू मेरी जान बच गई कुछ देर बाद अहान ने मुस्कान से कहा इस्माइल मैं तुम्हारे साथ अपनी लाइफ बिताना चाहता हूं क्या तुम मुझे अपनी जिंदगी में आने का मौका दोगी मेरे नजर झुका ली कुछ देर बाद मैंने कहा पापा से पूछ लो जो उनकी मर्जी होगी मैं वही करूगीं अहान ने पापा से बात की और पापा ने थोड़ी देखभाल के बाद मुस्कान की शादी अहान से से कर दी
आज मुस्कान अपनी लाइफ में बहुत खुश है अहान मुस्कान से आज भी इतना ही प्यार करता है जितना शादी से पहले करता था लेकिन अब भी अहान मुस्कान से उतना ही प्यार करता है और कहता है की ऊपर वाले ने हम दोनों को एक दूसरे के लिए ही बनाया है इसलिए हम दोनों बिछड़ कर फिर मिल गए और हमारा प्यार जीत गया बस हम अपनी जिंदगी में ऐसे ही हमेशा खुश रहे।




© All Rights Reserved