...

4 views

मां की ममता...!!
माँ की ममता !

ममता - वो भावना है जो एक नन्ही सी जान को अपना ही एक अटूट हिस्सा मान कर उसे सारी जिंदगी प्रेम , हौसला और सही राह दिखाने का बीड़ा उठाती है !

पर ये ममता सिर्फ अपने शरीर से निकले बच्चे के लिए ही होगी , ये कहाँ तय किया गया है ?
ममता तो वो सुकून है जिसमें भटकता हुआ राही भी शांत हो जाए !
ममता तो ऐसा भाव है जो अपनेपन का सुख दे , निस्वार्थ होकर बस भला चाहे , खुशी चाहे अपने बच्चे की !

तो क्या फरक पड़ जाएगा अगर ये ममता एक माँ , किसी और माँ के अनाथ हुए बच्चे पर उसारे ? क्या उस बच्चे की मासूमियत किसी अन्य बच्चे से कम होगी ?
क्या उस अनाथ बच्चे की हँसी से घर नहीं गूंजेगा ? क्या उस बच्चे की हँसी में दिल को खुश कर देने वाला स्वर नहीं होगा ?
क्या उस...