...

1 views

पहली मोहब्बत Part 1
प्यार कहने को दाई अखर का शब्द है लेकिन इसके के माईने बहुत बड़े है। किसी के लिए प्यार ज़िंदगी है तो किसी लिए जीने की वजह। तो हाज़िर हूँ ऐसी ही प्यार की कुछ किसो और कहानियों के साथ तो सुरु करते है।



आज मौसम बहुत ख़राब था लेकिन मुझे टाइम से पहुंचना भी था नहीं तो कीर्ति मेरी जान ले लेगी। लेकिन लगता है आअज मेरी किस्मत बहुत ख़राब है न कोई टेक्सी न ऑटो मिल रहा था ऊपर से मुंबई की बारिश के बार शुरू हो जाये तो रुकने का नाम नहीं लेती। मैं अपने घर के बाहर खड़ी थी और सोच रही थी कैसे जाऊं तभी एक ऑटो दिखी में जल्दी सी उस में बैठी और उसे वेंकेट मर्रिज हाल जाने का बोला लेकिन आज मेरी किस्मत में लेट होना ही लिखा था। ऑटो वाला मुझे आधे रश्ते उत्तार गया। हलकी हलकी बारिश भी शुरू थी लेकिन मैं फस चुकी थी। मैं सोच रही थी की क्या करूं तभी मेरी पास से एक गाड़ी गुजरी पहले तो वो आगे चली गई लेकि थोड़ी देर बाद वो गाड़ी मेरे पास आ कर रुकी। 

 जैसे ही गाड़ी मेरे पास आकर रुक मैं डर गई कही कुछ गलत न हो...