...

21 views

उसने कहा था
"उसने कहा था"

लड़की (श्री) : अरे ये क्या कर रहे हो ?
लड़का(मंगल): दिख नहीं रहा बुद्धू पौधा लगा रहा हूँ !

श्री: वो तो दिख ही रहा है पर अचानक क्या सूझी ?
मंगल : आज तुम्हारा जन्मदिन है ना.. तो मैंने तय किया है कि तुम्हारे हर जन्मदिन पर एक पौधा लगाउँगा और देखना एक दिन ये सारे पौधे विशाल पेड़ बनेंगे और बग़ीचे का हर कोना तुम्हारे अहसास से भरा होगा मेरे दिल की तरह,

श्री ने ज़ोर का ठहाका लगाया और बोली "तुम सच में पागल हो गए हो और बता देती हूँ जनाब आपका ये पैधे लगाने वाला आइडीया ज़्यादा से ज़्यादा तीन साल तक चलेगा फिर भूल जाओगे ,...