...

10 views

गुलाब दिवस #७ फ़रवरी 🌹
आज एक साधारण सा गुलाब ऐसे मिल रहा था जैसे कोई बेशकीमती चीज फ्री में मिलती है और लोग उसके लिए लपक लेते है...
जी हां...
आज जहां देखो वहां गुलाब ही गुलाब खिले थे .....
जैसे सब जगह एक बागबानी हो.....
मुझे देखकर ऐसे लग रहा था..की किसीने सही ही कहा है "सबका दिन आता है" आज गुलाब का दिन है......
वो मामूली सा गुलाब आज के दिन अपनी सादगी से नहीं अपने रंग ओर देने के ढंग से जाना जाता है....
लाल इश्क़ है...तो
पीला दोस्ती...
तो..काला दुश्मनी....
घुटनों पे बैठ के दिया तो "इजहार है""नहीं लिया तो इनकार है...
की जिसके पास गुलाब है...
आज वही सरताज है.....
मुझे ये सोचकर ख्याल आया...। """"की सबमें अपनी एक कली है....
जो वक़्त वक़्त पर खुद ही खिली है"""
कृपया अपने को छोटा मत समझे आपका भी दिन आएगा....
Happy Rose Day🌹