...

18 views

मेरे बाबा🌺🌺🌺🌺 part.1.
यह कहानी है एक बेटी और एक पिता की एक तरफ जहां पिता अपनी बेटी से इतना प्यार करता है तो वहीं दूसरी तरफ बेटी किन्हीं कारणों की वजह से अपने पिता से नफरत करती है?
पिता का नाम रणवीर सिंह गिल है ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं कि रणबीर दूसरी लड़की से शादी करनी पड़ती है उसकी पहली पत्नी के बारे में रणवीर के परिवार को भी नहीं पता!
ना ही रणबीर को यह पता होता है कि उसकी पहली पत्नी अनन्या मां बनने वाली है रणवीर सब कुछ छोड़कर मुंबई में रहता है अपनी इस अपराध के लिए अपने आप को कोसता रहता है इसलिए वह कभी भी अपनी दूसरी पत्नी से प्यार नहीं कर पाता क्योंकि वह तो सिर्फ अनन्या से ही प्यार करता है
कहानी 8 साल का मोड़ लेती है जहां पर अनन्या पर एक बेटी होती है जिसका नाम वह खुशी रखती है!
वहीं दूसरी तरफ रणवीर और तनु की भी एक बेटी है जिसका नाम मुस्कान है पर मुस्कान रणबीर की अपनी बेटी नहीं होती बल्कि तनु शादी से पहले जिस इंसान से प्यार करती थी मुस्कान उसकी बेटी है! पर यह बात रणबीर को भी नहीं पता है कि मुस्कान उसकी बेटी नहीं है उधर अनन्या को कैंसर हो जाता है और सही समय पर इलाज न होने के कारण अनन्या की मौत हो जाती है अनन्या की मौत के बाद अनन्या की भाभी खुशी को घर से निकाल देते हैं और फिर किस्मत से खुशी मुंबई आ जाती है बाजार में रणबीर के घर का एक नौकर खुशी को देख लेता है और उससे पूछता है कि वह कौन है और उसके माता पिता कौन है तब खुशी कहती है

अंकल मां तो माता रानी के पास गई और मेरे
पापा कौन है यह मुझे नहीं पता क्योंकि मुझे
मेरी मां ने कभी बताया ही नहीं!

तब उस नौकर को खुशी पर दया आ जाती है और उसे अपने साथ ले जाता है रणबीर के घर में रणबीर और खुशी दोनों एक साथ रहते हैं दोनों ही एक दूसरे की हकीकत से अनजान होते हैं!🌺🌺🌺🌺🌺🌺
thank you all friends🌺🌺🌺🌺

© neha