...

2 views

मायानगरी
वह हॉस्पिटल में डॉक्टर के ऑब्जरवेशन में थी | उसने आस -पास नज़र घुमाई तो देखा,उसे ड्रिप चढ़ रही थी | नर्स ने उसे आराम करने को कहा तो, वह बेड पे लेट कर अतीत कि यादों में खो गयी |
"I am proud of you सिमरन तुमने साइंस ओलम्पियाड में अपने school का नाम रौशन किया हैँ well done बेटा"! प्रिंसिपल मैम से अपनी तारीफ सुन कर वह फूली नहीं समाई | सबने ताली बजा कर उसका स्वागत किया |
सिमरन सहगल 12 th कि स्टूडेंट, बुलंदशहर में रहती थी | पढ़ाई में हमेशा अव्वल आती, उसकी कद-काठी अच्छी थी, नैन नक्श भी बहुत आकर्षक थे! उसके रिलेटिव्स और सहेलियां अक्सर कहती कि तुम्हें मॉडलिंग में करियर बनाना चाहिए!
वह हंस के कहती" पापा तो मुझे डॉक्टर बनाना चाहते हैँ
मुझे उनका सपना पूरा करना हैँ "|
उसने 1st attempt में ही नीट में बहुत अच्छी रैंक स्कोर की, जिसके बेसिस पे उसका एडमिशन Grant medical college मुंबई में हो गया|
सब लोग बहुत खुश थे, पापा ने उसे गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट करा दिया| अगली सुबह उनकी ट्रेन थी,वह पापा के गले मिल कर रोने लगी | " बेटा सिर्फ 5 साल की बात हैँ, हमारे फैमिली की तुम पहली डॉक्टर बनने वाली हो, खूब मन लगा कर पढ़ाई करो! छुट्टियों में तुम आ जाना
कभी मैं और मम्मी आ जायेंगे, टाइम कैसे बीत जायेगा पता भी नहीं चलेगा "|
3rd ईयर में उसके सबसे अच्छे मार्क्स आये थे, प्रैक्टिकल भी बहुत सही जा रहा था| अब तो कभी- कभी...