कैंची और गोंद
एक बार कैंची और गोंद में तकरार हुई। "दोनों में बेहतर कौन?" इस बात की बहस चल रही थी।
कैंची को घमण्ड था कि सबको उसकी जरूरत पड़ती है। गोंद को भी लगता था कि उसके बिना कोई काम नहीं हो सकता।
कैंची ने गोंद से कहा-, "अगर मैं न होती तो लोग चीज़ों को काटते कैसे?"
गोंद ने जवाब दिया-, "तुम्हारा काम है काटना और मैं चीज़ों को जोड़ता हूँ। इसलिए मैं तुमसे बेहतर हूँ।"
कैंची गुस्से से बोली-, "अगर मैं न होती तो दर्जी कपड़े कैसे काटता और लोग कैसे पहनते?"
गोंद बोली-, "अगर तुम कपड़े काटने का काम करती हो तो मैं भी कपड़े जोड़ने का काम करता हूँ।"
कैंची तपाक से बोली-, "अगर मैं न...