...

5 views

सिसकियाँ
जिनकी वजह से आज
आप दुःखी है ,,
यदि उनकी "मृत्यु"
हो जाएं तो क्या "
आपका दुःख"
ख़त्म हो जाएगा..??


"आजकल लोग एक दूसरे का हाल अहवाल नहीं पूछते, बस यह देखते हैं,
मुक़ाबिल शख़्स ऑनलाइन है पोस्ट्स शेयर कर रहा है मतलब ज़िंदा है,

जब तक उसमें ज़िंदगी की रमक मोजूद होती है
बिल्कुल भी परवाह नहीं करते,
ओर जैसे ही वो दुनियां को अलविदा कहेगा फिर लम्बी लम्बी पोस्ट्स शेयर करने लगेंगे,
मोहब्बत और हिज्र की तवील दास्तां बयां करते फिरेंगे,
उदास होकर और आंसू बहाकर दिखाएंगे,
😂🤣
मै कहता हूं यह सब
तब क्यों नहीं करते जब मुक़ाबिल आपकी चाहत और तवज्जोह के लिए
पल-पल तड़प रहा होता है,
????
उसकी
#सिसकियां तब
क्यों सुनाई नहीं देती,??
यह आहें तब क्यों
नहीं भरते,??
इससे पहले उसकी याद में आसूं बहाने पड़े उसकी आंखों से आसूं क्यूं नहीं चुन लेते,??
जिसे आपकी ज़रूरत है
जब वो ही नहीं रहेगा तो
इस सबका क्या फ़ायदा,

खैर,,
मोहब्बत इज़हार मांगती है, महबूब शख़्स की तवज्जोह मांगती है,
मोहब्बत भरे अल्फाज़ मुक़ाबिल मैं जीने का
हौसला पैदा कर देते हैं,

वक्त रहते अपनों की
क़दर किया करें,
अपनों के संग जीते रहें, रिश्तों के दरख़्त को
हर लम्हा मोहब्बत और खुलूस का पानी देते रहें,💞

जिस तरह गुज़रा वक्त वापस नहीं आता इसी तरह मुर्दा शख़्स भी कभी वापस नहीं आयेगा...!!!
क्योकि पता नही,,
कब,
कौन,
इस दुनिया को अलविदा कह
जायेगा....!!!💔✍️