...

32 views

❇️ ✍️मेरी गुहार ♥❣️♥
आ गई है गर्मी अब धीरे - धीरे सबको अपनी गर्म लू की चपेट में भी लेगी, ❣️❇️
और चेहरे पर आता पसीना चुभती घूप
से सबके रंगत को छिनेगी ।। बेहाल होंगे ,
सब पटृरी फेरी वाले रोज़गार ,,♥❇️
बे ज़ुबान पशु - पक्षी होंगे बेहाल ,,
फिर भी ये गर्मी का कहर तो मानव झेल लेगा ,,AC और पंखे , ठंठे कुलर की हवा में,, और अपनी प्यास भी भुझा लेगा,
ठंठे पानी वा मिठे रस से भरे पय जल ❇️ ❣️पदार्थ से ,, ना जाने और कितनी सुख सुविधाओं से,, जिनके कारण कभी कभी मानव अपने प्रकृति के लिए अपना योगदान देना भुल जाता है और अपने जीवन में इतना रंगहीन हो जाता है की उसे बे- ज़ुबान
जानवर पशु पक्षी की गुहार भी नहीं सुनाई देती है चाहे वह कितना ही छत पर वा खिड़की दरवाजे पर चह - चाह ले,, ❇️🌼
मनुष्य तो इतना वयस्त हो जाता है की उसे
अपने घर पर वा उसके सामने से निकल
रहे फेरी वाला हो या कोई समान देने वाला
शख्स हो जो उसका सामान देने घर आया है ,, उसको भी दरवाजे से लौटा देते है
सामान लेकर , ❇️🌼
अगर मनुष्य क्षण भर भी अपने जहन मैं
देखे और सोचे की हमारे आस पास
उड़ने वाले पंची हो या जानवर हो
या कोई शख्स गर्मी मे , ❇️🌼
उनके दरवाजे पर आया है भले ही
किसी भी काम से , अगर उसे इस तपती
गर्मी में चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ
पानी पिने को दे तो, हम उस शख्स के लिए कितना अच्छा होगा ।।❇️🌼
पर हम मनुष्य इतना कहाँ सोचते हैं
भले ही वो पानी को हम बंद बोतल मैं रखे
वो पिने लायक ना रहे कुछ दिनों बाद उसे
ज़मीन में डाल देते हैं ,,❇️🌼
पर किसी मनुष्य या पशु पक्षी की पानी की प्यास नही भुझा सकता है ।।
इन्ही सब छोटे छोटे कारणों की वजह से
मनुष्य का कोमल सा हृदय कठोर दिखता है
🌼
❇️👉⁉️ हम में से कितने लोग है अपने हृदय से बोलो जवाब दीजिए ।। इस गर्मी में पशु पक्षी और हमारे दरवाजे पर आये शख्स को पानी पिलाते है।।


#karishmagujjarquote #motivation #Wricto #story #water #tru #life #love #Relationship #humor






© Karishma Gujjar🤗 motivationQT