...

0 views

जादुई काग़ज़
एक दिन स्कूल से आते वक्त रास्ते में विमल को एक चमकती हुई चीज दिखी।विमल जब उसके नज़दीक पहुंचा तो उसने देखा एक चमकीला पैकेट पड़ा हुआ है।विमल ने इधर उधर देखा और सामने किसी को न पाकर वह पैकेट अपने साथ घर ले आया। और अपने कमरे में रख दिया। मुंह धो कर जब वह अपने कमरे में गया तब उसे चमकीले पैकेट ने उसका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। विमल सोचने लगा पता नहीं इसमें क्या होगा...? खोल कर देखूं क्या...?? फिर कुछ सोच कर उसने अपना कदम पीछे कर लिया। मगर बालपन का मन कहां मानने वाला था। उसने जैसे ही उस पैकेट को खोला
तो वह चहक उठा..!अरे वाह ये तो वही जादूई कागज़ हैं।जो कल मैंने टी वी पर देखा था। और कहा था।काश ये मेरे पास भी होता.....?
तो मैं भी इस जादुई काग़ज़ की सहायता से अपने दोस्तों का प्राब्लम हल कर सकता...??
किरण