...

32 views

दोस्ती के मायने
#खुशियोंभरीदोस्तीकीकहानी

क्या दोस्ती में रुपया पैसा कोई मायने रखता है ??अगर हाँ तो वो दोस्ती क्या !!

अनु एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है, दोस्तों पर जान भी देने को तैयार रहती है इसलिए मोहल्ले में सब उसे बहुत प्यार और इज़्ज़त देते हैं ।

कॉलोनी के हर त्योहार हर फ़ंक्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना उसके स्वभाव में शामिल था ।सब उसको ही पूछते थे कि यह कार्यक्रम कैसे करें वह भी सबको उचित सलाह देने का प्रयास करती थी।
आज की नई पीढ़ी शायद रुपये पैसे को दोस्ती से ऊपर मानने लग गई है ।शादी में उन लोगों की पहचान अब ज़्यादा होने लगी जो शगुन के रुपये ज़्यादा देता है ।
आज बड़ी चहल पहल हो रही है ।सुमन के बेटे की शादी हो रही है ।ख़ूब रौनक़ लगी हुई है । सभी कॉलोनी के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं सभी सहेलियां मिल जुलकर ख़ूब धमाचौकड़ी मचा रही हैं ।
शादी ख़ूब धूमधाम से हुई ।सुमन ने अपनी कुछ ख़ास सहेलियों को बुलाया और कहा बहनो देखो आज किसने क्या- क्या दिया है ,चलो लिफ़ाफ़े खोलकर देखते हैं ।
सबके लिफ़ाफ़े खोल कर देखे गये ।अलग -अलग टिप्पणी हर लिफ़ाफ़े पर दी गई। जिसने कम शगुन दिया उसका ख़ूब मज़ाक उड़ाया गया ।
इंसान की खूबियां ,उसका प्यार क्या कोई मायने नहीं रखता???
आप ख़ुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं जब अनु को इस बात का पता चला होगा तो उसको कैसा महसूस हुआ होगा।

कैसी विडंबना है दोस्तों
दोस्ती को रुपयों में तोल दिया
ना देखा दिल ना ही मुहब्बत
बस अपने नज़रिए से बोल दिया
उस पर क्या गुज़री होगी
जब दोस्तों का रंग देख लिया
फिर भी माफ़ी देकर सबको
अपने दिल को बड़ा कर लिया❤️

आओ दोस्तों के नाम एक पैग़ाम लिख दें
दिलो जान सब उन पर क़ुर्बान कर दें
ना किसीको समझो छोटा ना कोई हो बड़ा
आओ इस अंतर को बस समाप्त कर दें
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤️❤️❤️❤️❤️

© गुलमोहर