...

6 views

पहली रसोई
Pic Credit - SimmU

निक्शु की पहली रसोई थी समझ नहीं आ रहा था क्या बनाए
सास ने पहले ही कह दिया था
जो तुम्हें पसंद हो वो बना सकती हो

निक्शु ने बर्फी बनाने की सोची
शुरू का सब याद था
पर जब ट्रे मे रखेंगे तो क्या होगा वो उसके बाद का भूल गयी

इतने मे अर्नव आया
क्या हुआ तुम्हें ?
मैं अब भूल गयी ट्रे मे डालने के बाद क्या करना है

अर्नव ने देखा निक्शु बर्फी बनाने की कोशिश कर रही थी
तुम दरवाज़े पर ध्यान रखो मैं मिठाई को फाइनल टच दे देता हूं

निक्शु ने हाँ मे सर हिलाया और थैंक्स कहा
और रसोई के दरवाज़े पर खड़ी हो गयी ताकि कोई आए तो बता सके

मिठाई जब तक फाइनल टच मे ना पहुंची कोई ना आया फिर अर्नव ने उसमे दाखे डाली

और निक्शु को आवाज लगाकर कहा ये लो तुम्हारी पहली रसोई तैयार हो गयी

निक्शु बहुत ज्यादा खुश हुई और अर्नव के गले गयी

थोड़ी देर बाद सास आयी पूछा
क्या बनाया तुमने ?
माँ जी बर्फी बनाई

अरे वाह बर्फी मेरी और अर्नव दोनों की फेवरेट है
उन्होंने बर्फी टैस्ट की
तो वैसा ही टैस्ट जैसा अर्नव के बर्फी बनाने पर आता था

सास पूरी बात समझ गयी
सास मुस्कुराई दोनों को एक दूसरे के लिए इतने समर्पित है ये देखकर उन्हें खुशी हुई

बहु तुम्हारी पहली रसोई मे पूरे मे पूरे नंबर

पर आखिरी मे अगर मदद ना करी होती तो शायद ऐसा ना होता ये बात निक्शु को पता थी

अर्नव मंद मंद मुस्कुराने लगा मानो कह रहा हो
मैं ऐसे ही तुम्हारा साथ दूँगा ।

समाप्त
15/6/2024
11:18 सुबह
#PINTEREST
© ©मैं और मेरे अहसास