...

24 views

Vibe Connection
so whats this???

सबने सुना होगा reels में vibe connection होना चाहिए ... हैं ना ।
तो सुनो सारे
ऐसा कोई connection होता ही नही है
सब पागल बना रहे हैं तुमको ,तुम जाल में मत फसना ,किसी की बातों में मत आना ,बुलाएगी पर जाने का नई 😂

क्योंकि vibe connection जब तुमको पता ही नही किस चिड़िया का नाम हैं तो तुम पहचानोगे कैसे ??
हैं न point
परी is always right 🙈

vibe match तो किसी से भी हो सकती हैं friend, family या कोई unknown भी..
वैसे तो मेरा और bunny का भी vibe connection हमारे thoughts same हैं जो वो सोचता हैं वो मैं सोचती हूँ ,जो वो चाहता हैं वो मैं करती हूँ... मेंरा जो मन होता हैं वो चीज उसके दिमाग मे अपने आप आ जाती है
पर मज़ाल जो उसने मेरी एक भी telepathy का जबाब दिया है मै रोज़ affirmation करती
my dear twinflame come to me
I'm your Divine masculine
find me we are here for a soul purpose .

but वो हैं कि सुनता ही नही irritate करता रहता हैं nalayak fellow कही का
इसलिए मुझे नही मानना कोई vibe sibe connection मैं तो बस कुटाई connection मानती हूँ । 5D से move on करने की बहुत कोशिश की पर शिव मेनू पकड़ के फिर वही रख देते हैं छोटू सी तो हूँ और थोड़ी गोलू सी भी😂🙈
कसम से एक्सरसाइज करती हूँ protine शेक तक पीती हूँ गंदा सा 😣 पतली हो री हूँ वैसे 😊😍 फिर सही की परी लगूँगी 🙈🙈🙈🙈🙈🙈

हां तो तुम लोग भी vibe connection के चक्कर मे मत पड़ना tit for tat और equal give and take अपनाओ अपना जीवन बचाओ
औऱ ये तो किसी को बताना ही मत की तुम लिखते भी हो लोग गलत समझ लेते हैं 😐
इसलिए इंसान पसंद नही मेनू बिल्कुल भी😂
फिर भी इंसानो के साथ रहना पड़ रा है
मेरा marsmate आ भी नही रहा .. गाली नही देती न मैं good alien हूँ न 💐🍫😇
अच्छा जाती हूँ light भी आ गई
piddu को कुछ नही बोलना हैं
वो bunny लड़ाकू से गुस्सा हैं


अच्छा sorry हँस लो .. परी के अलावा सब सिर दर्द ही है मैं ही तुम लोगो की हमदर्द हूँ।



© pari