...

1 views

मेरी पहली रसोई
उस दिन जब मैंने अपनी मॉम के लिए पहली बार चाय बनाया तो उनके चेहरे की रौनक देखते ही बनती थी ।
जिसे मैं आज तलक भूल नहीं पाया । और ना ही कभी मैं उस पल को भूलना चाहूंगा।उस वक्त मेरी उम्र लगभग 16 वर्ष के करीब रही होगी । उस दिन सैटर डे था।स्कूल की छुट्टियां थी। तो और दिनों की अपेक्षा मैं उस दिन थोड़ा लेट से उठा ।उठते ही मैं रसोई घर गया तो देखा
मॉम बर्तनों को सेट कर रही थी ।मुझे देखते ही मॉम ने मुस्कुराते हुए कहा उठ गया बेटा । आज तो बड़ी जल्दी उठ गया तू ।जय माता दी 🙏 मेरी मॉम की एक बहुत ही अच्छी आदत है ।वो घर में सबसे पहले उठाती है। और उठते ही हम सभी को भी जय माता दी !कह कर उठने के लिए कहती हैं। मैंने कहा मॉम आप क्या कर रही हो..?? मॉम ने हंसते हुए कहा रसोई तो ठीक हो गए हैं। अब नीचे जाकर दूध लेकर आती हूं ।फिर चाय बना कर पियूंगी उसके बाद ही कोई और काम देखूंगी ।आज घर में काम ज्यादा है तो मॉर्निंग वॉक के लिए भी नहीं जा रही हूं। इतने में ही मैं बोल उठा मॉम आज मैं दूध लेने जाऊंगा ।
कितना दूध लेना है और कौन सा दूध लेना है ।यह बता दीजिए आप।और मैं नीचे जाकर हमारे अपार्टमेंट के सामने ही एक...