...

1 views

संकल्प और कठिन परिश्रम
हमें एक नही हजार ऐसे लोगों के प्रमाण मिलेंगे जो साधन विहीन होते हुए अपने पुरुषार्थ के बल पर उन्नती के शिखर पर पहुंचे । टाटा समूह के संस्थापक -जमशेद जी टाटा को प्रायः सभी जानते है पर बहुत कम लोग जानते है की वे एक गरीब पुरोहित परिवार में जन्मे थे । अभावो में पले टाटा जी ने पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने साथियों की एक टीम तैयार की और कपड़े का एक छोटा सा कारखाना खोला कठिन परिश्रम और उन्नति करने की दृढ़ इक्षा ने उनको शिखर पर पहुँचा दिया वे सफलतम ब्यक्तियों में गिने गए । आशा का प्रकाश ,विवेक पूर्ण संकल्प और कठिन परिश्रम आदमी को अवश्य सफल बना देता है इसमे कोई दुविधा नही है ।

कार्य के प्रति पूरी निष्ठां एवं रूचि वही ले जायगी जहा हम जाना चाहते हैं । कार्य को विवेक के साथ करना उसके परिणाम पर पैनी समझ और साहस के साथ संकल्प को साकार करना ,कुशलता से करना ये सब अगर आपने किया तो सफलता आपके पीछे -पीछे चली आएगी । और अगर कार्य करने से पहले ही निराश होंगे तो कुछ नही कर सकेंगे । आशा और साहस ईश्वर का रूप है इसका साथ कभी नही छोड़ना।

© राकेश कुमार सिंह