...

6 views

BACHPAN KA VADA
CHAPTER 26

दोनों बहने डिनर करके अपने रूम में जाती है। तभी निशा रूम का दरवाजा बंद करके मानवी को बेड पर बैटाते हुए बोलती है अब तुम सिर्फ

मेरी बात सुनो ।मानवी निशा को शांत करते हुए बोलती है अच्छा मैं सुन रही हूं आगे तुम बेड पर बैठो और आराम से सब बताओ ।निशा

शांत होकर बोलती है आपको पता है ना शेखर ने मुझे प्रपोज किया है। मानवी निशा का बात काटते हुए बोलती है हां मुझे पता है। निशा

मानवी से बोलते हैं आप बीच में मत बोलिए आगे मुझे सब बताने दीजिए तब आप बोलिएगा। मानवी बोलती है ठीक है ।निशा बोलती है

आपको पता है आज शेखर ने प्रपोज किया और मैंने उससे टाइम मांगा है ।मानवी बोलती है अच्छी बात है इसमें टेंशन वाली बात क्या है।

निशा खड़े होते हुए बोलती है दिक्कत है मैं शेखर का प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं कर सकती । मानवी खड़े होते हुए बोलती है क्या मेरा मतलब

क्यों नहीं कर सकती इसमें दिक्कत क्या है ।तभी निशा मानवी से नजर चूराते हुए बोलती है क्योंकि मैं किसी और से प्यार करती हूं।

मानवी निशा की बात सुनकर सॉक्ट हो जाती है फिर निशा को डांटते हुए बोलते अगर तुम्हें किसी और से प्यार था तो तुमने शेखर से टाइम

क्यों मांगा ।निशा डरते हुए बोलती है क्योंकि जिसके साथ में रिलेशनशिप में थी उसने उसके साथ झगड़ा हो गया और हमने ब्रेकअप कर

लिया था इसलिए मैं गुस्से में शेखर से टाइम मांग लिया। मानवी निशा की बात सुनकर गुस्से में निशा का दोनों कंधा पकड़ कर बोलती है तुम्हें

समझ आ रहा है तुम क्या बोल रही हो ।अगर तुम रिलेशनशिप में थी तो तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया...