...

76 views

''कविताएं लिखने से क्या होगा?"
मैं जब भी कोई कविता लिखतीं हूं,
तो बहुत लोग मेरी जिंदगी में हैं जो कहतें है,
"कविताएं लिखने से क्या होगा? उससे तुम्हारा करियर तो नहीं बन सकता?"
लेकिन मैं हमेशा कहतीं हूं कि writting का passion करियर क्यों नहीं बन सकता??
ये मैं इसीलिए कहतीं हूं कि मुझे मेरी कलम पर बहुत विश्वास है,अगर वो चाहें तो सारी कायनात मेरे सामने खड़ी कर सकती है,
ये जरूरी नहीं कि हम हर बात में अपना फायदा ही सोचें? क्योंकि लेखक की कलम
उसकी आवाज होती है, उसकी स्याही तेजाब सी होती है,जो चाहे तो हर अन्याय हर बुराई को जला के ख़ाक कर देगी।
वो अगर समाज को एक नई दिशा दिखा सकती है तो,क्या वो मेरा करियर नहीं???
लेखक चिल्लाता नहीं बल्कि उसकी कलम ही गूंज उठती है,बस उसका योग्य समय पर योग्य जगह पर इस्तेमाल होना जरूरी है।
एक बात और कहूंगी कि "अगर कलम ही ना हो,तो ज्ञान ही नहीं, फिर करियर कैसे बनेगा?" इस बात पर एक बार जरूर सोचिएगा। कलम ही तो हैं जो ज्ञान की मशाल जलाती है,जो करियर का मूलरूप है,
तो वो करियर क्यों नहीं बन सकता,और यदि दुनिया में किसी लेखक कलम बचेगी नहीं तो
ज्ञान की मशाल जल पाएगी,और अगर मशाल नहीं जलेगी तो अज्ञान के अन्धकार में ज्ञान रोशनी कैसे फैलेगी, फिर करियर का तो सवाल ही नहीं उठता। कलम नहीं तो ये जनम नहीं। कलम नहीं तो विजय पथ पर कदम नहीं,करियर का मूल रूप यही।
और रही कविताओं कि बात तो वो मेरी पहचान मेरे कलम जान है,मेरी एक दृढ आवाज है,जो युगों-युगों तक गुंजेगी,भले ही मैं रहूं ना रहूं,क्योंकि कुछ कर जाना है,"इसीलिए कलम है तो करियर है''
पहले कलम उठाईए ,करियर तो अपने आप उभर के आयेगा!
''कलम की जय बोलो!!!''

written by VANSHIKA CHAUBEY
#writcostorychallenge
#kalamcarrier